Haryanvi Dance Video : गोरी नागोरी ने ठुमकों से तोड़ डाला स्टेज, छोड़ा सपना को भी पीछे

HR Breaking News : (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन गोरी नागोरी को आज के समय में कौन नहीं जानता है। गोरी नागोरी के डांस का जादू ही कुछ ऐसा होता है, जिसे देख फैंस नाचने लग जाते हैं। हरियाणवी डांस में सपना चौधरी को अपनी रोल मोडल मानने वालीं गोरी नागोरी सपना चौधरी से भी एक कदम आगे निकल गई हैं। गोरी नागोरी का डांस फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। गोरी नागोरी ने डांस करते हुए ऐसे लूक दिए हैं कि फैंस पहली बार में ही दीवाने हो गए।
फैंस को बना दिया अदाओं का दीवाना
गोरी नागोरी ने डांस (Gori Nagori Dance Video) से फैंस को दीवाने कर दिया है। गोरी नागोरी ने डीप नेक सूट में ऐसे ऐसे एक्सप्रेशंस दिए हैं कि लोग अपना दिल हार बैठे हैं। गोरी नागोरी ने स्टेज पर नाचते हुए कभी उछल उछल कर तो कभी झूक झूकर स्टेप्स करते हुए फैंस को बेकाबू कर दिया है।
चुन्नी उतारकर सपना को छोड़ दिया पीछे
गोरी नागोरी नाचते हुए चुन्नी उतार कर गजब के डांसिंग स्टेप्स कर रही हैं। वह सपना चौधरी से भी एक कदम आगे निकल गई हैं। उनके डांस की अदाएं लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। गोरी नागोरी (Haryanvi Dance Gori Nagori) ने नाचते हुए पूरा फ्लोर हिला दिया है। डीप नेक सूट में गोरी नागोरी ने चुन्नी भी उतार दी है। उनके रॉमांटिक स्टेप्स को देखकर सपना चौधरी भी हैरान हो जाएंगी।
धांसू डांस कर छोड़ा सपना को पीछे
गोरी नागोरी का यह डांस हरियाणवी गाने JOGI पर फरमाया गया है। इसमें गोरी नागोरी ने इतने धांसू स्टेप्स किए हैं कि सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है। गोरी नागोरी की (Dance of Gori Nagori) अदाएं देखकर लोग दीवाने हो उठे हैं। गोरी नागोरी का डांस (Haryanvi Dance Video) काफी प्यारा दिख रहा है।
इंटरनेट पर छाया वीडियो
गोरी नागोरी का यह डांस इंटरनेट पर छा गया है। उनके डांस (Gori Nagori Viral Video) को देखकर लोग झुम उठे हैं। फैंस ने गोरी नागोरी की जमकर वाह-वाह भी की है। विडियों के कमेंट्स में फैंस लिख रहे हैं कि ऐसा डांस पहले नहीं देखा। वहीं, कई यूजर तो कह रहे हैं कि सपना तो इनके आगे फेल हैं।