home page

Haryanvi Dance video : बोले तेरे मीठे मीठे पर कोमल रंगीली ने किया गदर डांस, फैंस कर रहे तारीफ

Komal Rangili Dance video : हरियाणवी स्टेज डांस की दुनिया में कोमल रंगीली की अपनी एक अगल पहचान है। इनके बेहतरीन डांस को  देख फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती है। कोमल रंगीली की निराली डांसिंग अदाओं को फैंस बार बार देखना पसंद करते हैं। हाल ही में इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 

 | 
Haryanvi Dance video : बोले तेरे मीठे मीठे पर कोमल रंगीली ने किया गदर डांस, फैंस कर रहे तारीफ

HR Breaking News - (haryanvi song)। कोमल रंगीली के डांस ने बॉलीवुड की अदाकारों को पीछे छोड़ दिया है। फेमस डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangili) के ठुमकों ने फैंस के दिलों पर राज करा हुआ है। फैंस को जब पता चला है कि कहीं कोमल रंगीली का स्टेज शो है तो वह उनकी एक झलक पाने के लिए दूर दूर से आते हैं। वहीं, सोशल मिडिया पर भी कोमल रंगीली (Komal Rangili) का जलवा कायम है। उनके डांस वीडियो आए दिन वायरल होते नजर आ जाते हैं। 
 

 


वन टू वन फिगर हिलाकर फैंस को बनाया दीवाना - 

 

स्टेज पर कोमल रंगीली अलग ही डांसिंग अदाओं में डांस करती हैं। जब वह वन टू वन कमर हिलाती हैं तो उनके मूव्स को देख फैंस दीवाने हो जाते हैं। कोमल रंगीली के चेहरे के इशारे भी सबसे अलग होते हैं। वायरल वीडियो में भी कोमल रंगीली (Komal Rangili Viral Video) की अदाएं फैंस को झूमने पर मजबूर कर रही हैं।  कोमल रंगीली जब स्टेज पर होती हैं तो फैंस सीटियां और तालियां बजाकर उनका स्वागत करते हैं। 
 


धीरे धीरे लगाए ठुमके - 

कोमल रंगीली के स्टेज पर डांस करते हुए फैंस भी बेकाबू हो रहे हैं। उनको देखने वाले भी झूमने को मजबूर हैं। हरियाणवी गाने दिलबर पर कोमल रंगीली ने ऐसी लाजवाब कमर हिलाई है कि दर्शकों के दिल के तार हिल गए।


 कोमल रंगीली का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। कोमल रंगीली जब स्टेज पर आती हैं तो धीरे-धीरे ठुमके मटकाने के बाद एक दम से हैवी फीगर को मटकाती हैं। सपना (Komal Rangili) का डांस मुव्स देखने लायक हैं। 

टाइट सूट में नाच नाच हिलाया स्टेज  -

कोमल रंगीली ने लड़कियों के फेवरेंट रंग कहे जाने वाले पिंक क्लर के टाइट सूट में गजब (Komal Rangili) डांस से लोगो के दिल को चुरा लिया है। कोमल रंगीली का गदर डांस देख बूढ़ों में जोश आ गया है। कोमल रंगीली का डांस देख फैंस दीवाने हो उठे हैं।