Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी ने सपना चौधरी वाले अंदाज में लगाए जरबदस्त ठुमके, खूब बरसे नोट
Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी का डांस करने का अंदाज बहुत निराला है। उनके डांस के स्टेप्स को बाकी डांसर्स भी फॉलो करती हैं। मुस्कान बेबी ने सपना चौधरी के अंदाज में ही एक जबरदस्त डांस किया है। इसमें डांस (Dance) पर जमकर नोट बरसे हैं। आप देखकर हैरान रह जाओगे कि किस प्रकार से लोग मुस्कान बेबी (Muskan Baby ka dance) पर नोटों की बारिश कर रहे हैं। वहीं, मुस्कान बेबी के ठुमके भी आपको दीवाना बना देंगे।

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) मुस्कान बेबी आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं रही है। हरियाणवी डांस में क्वीन का खिताब सपना चौधरी (Sapna Choudhar ka dance) के पास है तो मुस्कान बेबी भी डांसिंग क्वीन से काम नहीं रह गई है।
मुस्कान बेबी के एक से बढ़कर एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें मुस्कान बेबी ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह अदाएं व डांस स्टेप्स किए हैं। सपना चौधरी ने डांसिंग स्टेप्स 10 कदम आगे किए हैं।
टाइट फिटिंग के सूट में दिखाया जलवा
मुस्कान बेबी ने टाइट फिटिंग का सूट पहन कर डांस (Dance Video) किया है। उनके डांस का जलवा देखकर पब्लिक का दिल भी बेचैन हो गया है। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर चुन्नी उतार कर डांस किया है। कभी वह स्टेज पर मोरनी सी चाल चल रही हैं तो कभी झुक झुक कर अपने क्लीवेज को फ्लांट कर रही है।
पब्लिक ने साथ में किया डांस
मुस्कान बेबी का डांस (Muskan Baby Haryanvi Dance) पब्लिक को इतना पसंद आया है कि पब्लिक उनके साथ में ही झूमने लगी है। लोग मुस्कान बेबी के डांस को देखकर उन पर खूब नोट बरसा रहे हैं।
लोगों ने मुस्कान बेबी के डांस में अलग ही करारापन देखा है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby) ने भी 1-2-1 कमर हिलाते हुए पब्लिक को दीवाना कर दिया है। बेजोड़ एनर्जी के साथ बलखाती अदाएं देखकर लोग बस देखते ही रह गए हैं।
सपना चौधरी के अंदाज में लगाए ठुमके
मुस्कान बेबी ने स्टेज पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के अंदाज में ठुमके लगाए हैं। मुस्कान बेबी ने नई सी बोतल ला गाने पर अदाएं दिखाई हैं। सपना चौधरी जैसी अदाएं जरूर हैं, लेकिन डांसिंग स्टेप्स तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से भी ज्यादा रंगीन किए हैं।
मुस्कान बेबी ने डीप नेक सूट में नई सी बोतल लगाने पर डांस किया है। सूट में ही मुस्कान बेबी ने पानी से भरी बोतल को खाली कर दिया है। लोगों को मुस्कान बेबी ने बदन पर पानी डालकर पानी पानी कर दिया है।
ऐसे हुई मुस्कान बेबी के करियर की शुरुआत
मुस्कान बेबी का डांसिंग (Muskan Baby Dance Video) करियर मजबूरी में शुरू हुआ था। मुस्कान बेबी की कहानी सपना चौधरी के जैसी ही है। सपना चौधरी की तरह मुस्कान बेबी दिल्ली की रहने वाली है और 16 साल की उम्र में पिता का साया सिर उठ गया।
इसके बाद मुस्कान बेबी डांस इंडस्ट्री में मजबूरी में आई। वह घर चलाने के लिए डांस के स्टेज पर आई थीं, परंतु आज डांस की दुनिया में बड़ा नाम बन गई हैं।