Haryanvi Dance Video : बहू रंगीली बनकर मुस्कान बेबी ने किए प्यार भरे इशारे, सपना से भी एक कदम आगे
Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी के डांस का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। मुस्कान बेबी डांस के दौरान बूढ़ों के दिल में भी करंट ला देती हैं। मुस्कान बेबी के डांस की एनर्जी देखकर फैंस बेकाबू होकर झूमने लगते हैं। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक हसीन डांस वीडियो सामने आया है। इसमें मुस्कान बेबी ने सपना को भी पछाड़ दिया है।

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) मुस्कान बेबी इन दिनों डांसिंग सेंसेशन बनकर उबरी हैं। इंटरनेट पर उनके डांस का जलवा चल रहा है। रोजाना सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी के डांस शो सुर्खियां बटौरते रहते हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होता जब मुस्कान बेबी के डांस वीडियो ट्रेंड ना कर रहे हों।
काफी निराली हैं अदाएं
मुस्कान बेबी के डांस (Haryanvi Dance Video) को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। मुस्कान बेबी ने डीप नेक सूट में ऐसे ऐसे एक्सप्रेशंस दिए हैं कि लोग अपना दिल हार बैठे हैं। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर नाचते हुए कभी उछल उछल कर तो कभी झूक झूकर स्टेप्स करते हुए फैंस को बेकाबू कर दिया है।
सपना को भी छोड़ दिया पीछे
मुस्कान बेबी नाचते हुए चुन्नी उतार कर गजब के डांसिंग स्टेप्स कर रही हैं। वह सपना चौधरी से भी एक कदम आगे निकल गई हैं। उनके डांस की अदाएं लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance Video) ने नाचते हुए पूरा फ्लोर हिला दिया है। डीप नेक सूट में मुस्कान बेबी ने चुन्नी भी उतार दी है।
स्टेज पर किए प्यार भरे इशारे, फैंस हो गए दीवाने
मुस्कान बेबी ने बहू रंगीली गाने पर काफी प्यारा डांस किया है। मुस्कान बेबी के डांस का क्रेज इन दिनों छाया हुआ है। बहुत रंगीली गाने पर मुस्कान बेबी ने स्टेज से प्यार भरे इशारे किए हैं। उनके डांस को देखकर बूढ़ें भी आहें भरने लगे हैं। फैंस दीवाने होकर झूम रहे हैं।
इंटरनेट पर मचा दिया धमाल
मुस्कान बेबी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। उनके डांस (Haryanvi Dance Video) को देखकर लोग दीवाने हो उठे हैं। फैंस ने मुस्कान बेबी की जमकर तारीफ भी की है। कमेंट्स में फैंस लिख रहे हैं कि ऐसा डांस पहले नहीं देखा। वहीं, कई यूजर तो कह रहे हैं कि सपना तो इनके आगे फेल हैं।