Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी ने छुड़ाए सपना चौधरी के पसीने, लोग बोले- सुपर डांसर
Haryanvi Dance Video : डांस की इंडस्ट्री में मुस्कान बेबी की सुप्रीमेसी दिखने लगी है। उनके डांस को देखकर लोग खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। मुस्कान बेबी का डांस आजकल सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है। कहीं भी डांस शो होना होता है तो मुस्कान बेबी पहली प्रेफरेंस रहती हैं।
HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) मुस्कान बेबी के डांस का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। आज वह एक जाना माना डांस की दुनिया का चेहरा बन चुकी हैं। सपना चौधरी को भी मुस्कान बेबी की अदाएं फीका कर देती हैं। सपना चौधरी के सामने मुस्कान बेबी का डांस फैंस को ज्यादा पसंद आता दिख रहा है।
गजब के लटकों झटकों से कर दिया दीवाना
मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्कान बेबी ने गजब के लटके झटकों से लोगों को दीवाना कर दिया है। उनके डांस (Haryanvi Dance Video) में एक अद्भुत एनर्जी दिखाई दे रही है। उनके डांसिंग स्टेप्स भी काफी यूनिक हैं। मुस्कान बेबी के डांस को देखकर लोग सिटियां बजाने लगे हैं।
डांस पर खूब बरसे नोट
मुस्कान बेबी के डांस पर खूब नोट बरस रहे हैं। लोगों ने उनके डांस के एक-एक स्टेप पर नोट वारे हैं। लोग उनके डांस को खूब प्यार देते दिखाई दे रहे हैं। फैंस इंटरनेट पर भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने लिखा है कि ऐसा डांस (Haryanvi Dance Video) पहले नहीं देखा।
सपना चौधरी के भी छुड़ा दिए पसीने
मुस्कान बेबी का डांस (Haryanvi Dance Video) काफी यूनिक है। उनके डांस में अलग ही एनर्जी दिखाई देती है। उनके डांस को देखकर लोग खूब आनंद लेते हैं। मुस्कान बेबी ने सफेद रंग के टाइट सूट में जबरदस्त कमर हिलाई है।
मुस्कान बेबी ने झुक झुक कर जैसे स्टेप किए हैं, ऐसे स्टेप सपना चौधरी ने कभी नहीं किए। लोग कह रहे हैं कि मुस्कान बेबी तो अपने डांस से सपना चौधरी के भी पसीने छुड़ा देंगी।
सपना चौधरी की तरह मजबूरी में बनी डांसर
मुस्कान बेबी ने डांस इंडस्ट्री में 16 साल की उम्र में मजबूरी में कदम रखा था। सपना चौधरी की तरह ही उनके सर से पिता का साया उठ गया था। इसके बाद दिल्ली की रहने वाली मुस्कान बेबी के कंधों पर घर चलाने की जिम्मेदारी आ गई।
घर चलाने के लिए मुस्कान बेबी ने डांस (Haryanvi Dance Video) इंडस्ट्री को चुना और आज मुस्कान बेबी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं।
