home page

Haryanvi Dance Video : परफ्यूम लगावै चुन्नी मैं पर मुस्कान बेबी ने हिलाया स्टेज, दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा

Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में बहुत कम उम्र में कदम रखने वाली मुस्कान बेबी अब डांस इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। कहीं भी शो होता है तो मुस्कान बेबी के डांस की डिमांड होती है। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

 | 
Haryanvi Dance Video : परफ्यूम लगावै चुन्नी मैं पर मुस्कान बेबी ने हिलाया स्टेज, दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) मुस्कान बेबी आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं। 24 साल की मुस्कान बेबी ने 16 साल की उम्र में पिता का साया सिर से उठने के बाद मजबूरी में डांस शुरू किया था, परंतु, मुस्कान बेबी ने अब इसी काम में अपना यूनिक नेम बना लिया है। 

 

 

रोजाना बढ़ रही फैन फॉलोइंग


मुस्कान बेबी की फैन फॉलोइंग तगड़ी हो चुकी है और दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मुस्कान बेबी का नाम सपना चौधरी की तरह देश भर में जाना जाने लगा है।

 

मुस्कान बेबी जो स्टेज पर नाचती हैं तो अच्छी-अच्छी डांसर (Haryanvi Dance Video) को पीछे छोड़ देती हैं। मुस्कान बेबी के डांस में उनकी एनर्जी चार चांद लगा देती है। 

 

लटको झटको ने कर दिया फैंस को बेकाबू


मुस्कान बेबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उनका यह डांस वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance Video) ने गजब का डांस किया है। जैसे ही मुस्कान बेबी मंच पर झुकती हैं तो फैंस इन पर अपना दिल हार बैठते हैं। उन्होंने लोगों को आउट ऑफ कंट्रोल कर दिया है। 

परफ्यूम लगावै चुन्नी मैं पर हिला दिया स्टेज 


मुस्कान बेबी ने तंग सूट में ऐसा गजब का डांस किया है कि लोग दीवाने हो गए हैं। परफ्यूम लगावै चुन्नी मैं पर मुस्कान बेबी ने डांस करते हुए स्टेज हिला दिया है। उन्होंने इतनी एनर्जी के साथ डांस किया है कि चढ़ती जवानी का जलवा दिखा दिया है।

उनके डांस (Haryanvi Dance Video) वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मुस्कान बेबी ने भरी महफिल में ऐसे मूव्स किए हैं कि लोगों पानी पानी कर दिया है। एक ताऊ तो छड़ी छोड़कर नाचने लगा हैं। उनके हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

 


फैंस बोले- नंबर एक मैडम


मुस्कान बेबी के डांस की कमेंट्स में भी जमकर तारीफ की जा रही है। उनके डांस को देखकर एक ने लिखा है कि इनके सामने सपना क्या करेंगी। वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि हरियाणवी डांस में अब पहला नाम तो मुस्कान बेबी का ही है। वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि नंबर एक मैडम।