Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी ने चुन्नी उतार काटा ऐसा गदर, लोग बोले- सपना चौधरी को पीछे छोड़ गई छोरी
Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी ने 16 साल की उम्र में शुरू किए अपने डांसिंग के करियर में अब एक ऐसा गदर डांस किया है जिसको देखकर फैंस बेकाबू हो गए हैं। मुस्कान बेबी ने डांस करते हुए सपना चौधरी को भी पछाड़ दिया है। इस डांस में मुस्कान बेबी की अदाएं काफी निराली दिख रही हैं।
HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांस में बहुत सारी डांसर्स हैं जो सपना चौधरी के बाद इस डांस इंडस्ट्री में अपना हूनर दिखा रही हैं। परंतु, सपना चौधरी को कोई टक्कर नहीं दे पाया है। सपना चौधरी को कोई टक्कर दे रही हैं तो वो नाम मुस्कान बेबी है।
सपना चौधरी के बाद अब मुस्कान का जलवा
डांसर्स (Haryanvi Dance Video) का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले लोगों को सपना चौधरी की याद आती है। इनके बाद अब मुस्कान बेबी का जलवा चल रहा है। मुस्कान बेबी को देखकर के तो लाखों लोगों के दिल धड़क उठते हैं। उनकी अदाएं काफी निराली हैं।
अदाओं से कर देती हैं दीवाना
मुस्कान बेबी हरियाणा की मशहूर डांसर बन चुकी हैं। इनके डांस के लाखों लोग दीवाने हैं। जब-जब मुस्कान बेबी स्टेज पर आती हैं तो उनके चाहने वाले तड़प उठते हैं। हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance Video) में आज के वायरल वीडियो में आपको मुस्कान बेबी का ऐसा गजब डांस दिखाने जा रहे हैं कि आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे।
डीप नेक सूट में चुन्नी उतारकर काटा गदर
मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने पर गजब के ठुमके लगाए हैं। उन्होंने डीप नेक सूट में चुन्नी उतारकर स्टेज पर ऐसा गदर काटा है कि लोग दीवाने हो गए हैं। पीले रंग के टाइट सलवार सूट पहनकर मुस्कान बेबी ने अपने फीगर को फ्लांट कर दिया है। गजब के एक्सप्रेशंस देते हुए गर्दा उड़ा दिया है।
फैंस बोले- सपना को भी पीछे छोड़ गई छोरी
मुस्कान बेबी ने डांस (Haryanvi Dance Video) करते हुए स्टेज पर गबज का बवाल काटा है। लोग उनके डांस के दीवाने हो गए हैं। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मुस्कान बेबी के डांस पर फिदा होकर तमाम लोग उन्हें बार-बार पैसे लेने के लिए बुला रहे हैं। फैंस डांस को देखकर कह रहे हैं कि सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया छोरी ने।
