Haryanvi dance video : हरियाणवी गाने पर चटक मटक करके चली मुस्कान बेबी, लोग बोले सपना को कर दिया फेल
HR Breaking News - (Muskan baby Dance) स्टेज डांस का चलन दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है। कई हरियाणवी स्टेज डांसर है जिनके डांस को लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन आज हम बात कर रहे हैं हरियाणवी टॉप डांसर मुस्कान बेबी की। मुस्कान बेबी के डांस का जलवा विदेशों तक फैला हुआ है।
जब भी मुस्कान बेबी का कोई स्टेज डांस (Muskan baby stage programme) प्रोग्राम होता है तो लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। मुस्कान बेबी की हर एक अदा नशीली होती है। मुस्कान बेबी डांस के दौरान अपने शरीर की पूरी एनर्जी लगा देती है बस इसी वजह से उनकी फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
एनर्जी भरे डांस के दम पर मुस्कान बेबी (Muskan baby viral dance) ने आज कामयाबी के उस मुकाम को छुआ है कि लोग इनकी एक झलक देखने के लिए तरसते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी मुस्कान बेबी की फैन फॉलोइंग हर दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।
इस गाने पर मुस्कान बेबी ने लगाए सपना से भी तेज ठुमके
इन दोनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो इंटरनेट का पारा गर्म (Muskan baby new dance) कर रहा है। वायरल हो रहे इस टाइम वीडियो में मुस्कान बेबी चटक मटक हरियाणवी गाने पर अपने बदन को हिला रही है। डिस्टेंस वीडियो में मुस्कान बेबी गाने की बीट पर ठुमके लगा रही है जिन्हें देख लोग कह रहे हैं कि इसने तो सपना को भी पीछे छोड़ दिया।
वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में मुस्कान बेबी (Muskan baby viral dance) ने कुछ इस कदर बदन को हिलाया है कि उनकी जवानी को देख बूढ़े भी नाचने लगे हैं। हसीन डांस के साथ-साथ मुस्कान बेबी खूबसूरती के मामले में भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है।
डांस स्टेप देख फैंस लूटा रहे प्यार
वैसे तो मुस्कान बेबी (Muskan baby viral video) के हर एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं लेकिन इस डांस वीडियो में लोगों के दिलों को धड़का दिया है। मुस्कान बेबी डांस वीडियो का लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।
मुस्कान बेबी के कातिलाना डांस को देख फैंस इन पर प्यार लूटा रहे है। वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में मुस्कान बेबी के फैंस कई प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं। मुस्कान बेबी के एक फैन ने लिखा है कि आपने तो सपना को भी पीछे छोड़ दिया है।
