home page

Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी का डांस देख सपना को भूले लोग, लगाए हैव्वी ठुमके

Haryanvi Dance Video :  सपना चौधरी वो नाम है जिसे आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है। पिछले 8-10 सालों से सपना का जलवा बरकार है। सपना चौधरी के यूनिक डांस (sapna choudhary dance) स्टाइल के लोग दीवाने हैं। डांस के साथ सपना के फेस एक्सप्रेशन भी कमाल के होते हैं। सपना देश ही नहीं विदेशों में भी परफोर्म करती है। अब सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए कई डांसर मैदान में आ गई हैं। इन्हीं में से एक नाम मुस्कान बेबी का है।

 | 
Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी ने भरी महफिल में किया कुछ ऐसा, बूढ़ों में भी आ गया जोश

Hr Breaking News (haryanvi dance) :  हरियाणवी डांसर्स का जलवा हर ओर दिखाई दे रहा है। डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (sapna choudhary) की तरह दूसरी हरियाणवी डांसर के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं।

 

इसी कड़ी में डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance) फैंस के दिलों पर कहर बरपा रही हैं। मुस्कान बेबी का डांस स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। डांस के दौरान मुस्कान बेबी का एनर्जी लेवल सपना चौधरी से भी ज्यादा होता है।  

 

 

मुस्कान बेबी ने स्टेज पर उठाया कुर्ता


इन दिनों मुस्कान बेबी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  वीडियो में मुस्कान बेबी को टाइट सूट सलवार में स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस (Muskan Baby Dance Video) दे रही है। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ तो मुस्कान के लटके-झटकों को देख घायल हो ही रही है। 


साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने वाले दर्शक भी दीवाने हो गए हैं। ये हरियाणवी डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मुस्कान बेबी अपने डांस के दौरान अपना सूट उठाती नजर आ रही है। जिसे देख लोगों की सिटि्टयां रूकने का नाम नहीं ले रही है।

 

छोरी पढ़ी लिखी पर लगाए जबरदस्त ठुमके


मुस्कान बेबी छोरी पढ़ी लिखी गाने (haryanvi dancer) पर धुआंधार ठुमके लगा रही है। डांस के दौरान मुस्कान के फेस एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं।   मुस्कान बेबी का जलवा फैंस के दिलों पर खूब चल रहा है। 

 

 

आए दिन मुस्कान के कातिल वीडियो वायरल होते हैं और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाते हैं।  आपको बता दें कि मुस्कान बेबी को दूसरी सपना चौधरी कहा जाने लगा है। अपने जोशिले डांस के कारण मुस्कान सपना (sapna choudhary) पर भी भारी पड़ती नजर आती है। मुस्कान का हर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है। मुस्कान को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं।