home page

Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी के डांस ने इंटरनेट का पारा किया गर्म, ठुमके मार छोड़ दिया सपना भी पीछे

Haryanvi Dance : हरियाणवी डांस की दुनिया में मुस्कान बेबी के लटके झटके कमाल कर रहे हैं। मुस्कान बेबी का डांस देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। अब हाल में मुस्कान बेबी (Muskan Baby Viral Dance) का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे सपनरा चौधरी  स्टेज पर धमाकेदार डांस करती दिख रही है।

 | 
Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी के डांस ने इंटरनेट का पारा किया गर्म, ठुमके मार छोड़ दिया सपना भी पीछे

HR Breaking News : (Haryanvi Dance) हरियाणा की डांसिंग क्वीन का खिताब वैसे तो लोग सपना चौधरी को देते हैं, लेकिन सपना चौधरी को भी टक्कर देने के लिए मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance) फील्ड में डटी हुई हैं।

जब मुस्कान बेबी स्टेज पर अपने ठुमकों का फर्राटा चलाती हैं तो फैंस पहली बार में ही उनके दीवाने हो जाते हैं। मुस्कान बेबी का कमरतोड़ डांस देख लोगों का दिल मचल जाता है। उनका एक डांस वीडियो सामने आया है, आपने पहले कभी ऐसे लटके झटके नहीं देखे होंगे। 


Muskan Baby का क्रेज लोगों के सिर चढ़ा


हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dance Video) इंटरनेट का लगातार पारा बढ़ाती रहती हैं। सपना चौधरी की तरह ही कई और डांसर भी आ गई हैं। इन्हीं में से एक मुस्कान बेबी का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) के मुस्कान बेबी के मुव्स फैंस शादी पार्टियों में भी कॉपी करते नजर आते हैं।

मुस्कान बेबी (Muskan Baby) का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby) की कातिलाना अदाएं लोगों को दीवाना बना रही है।


Muskan Baby का वीडियो हुआ वायरल


मुस्कान बेबी का हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है। मुस्कान बेबी ने अपने गदर डांस से फैंस के पसीने छुड़ा दिए हैं। मुस्कान बेबी का एक कमरतोड़ डांस वीडियो सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रहा है। यह इतना वायरल हो रहा है कि व्यूज की बाढ़ आ चुकी है। फैंस मुस्कान बेबी को इमॉजी भेजकर अपना प्यार दिखा रहे हैं। 


Muskan Baby को देखकर झूमे लोग


मुस्कान बेबी के देसी हरियावी अंदाज को देखकर फैंस लट्‌टू हो गए। मुस्कान बेबी के ठुमकों ने फैंस को क्रेजी कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि फैंस मुस्कान बेबी की झलक पाने के लिए उतावले हो रहे हैं। सलवार सूट पहनकर पानी छलके गाने पर मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance) ने अपने अंग अंग को हिला दिया है। इसे देखकर फैंस दिला हार बैठे हैं। 

फेंका हवा में दुप्पटा


मुस्कान बेबी (Muskan Baby) के डांस ने फैंस को क्रेजी कर दिया है। उनके हरियाणवी अंदाज को देखकर फैंस भी झूमने लगे और मुस्कान बेबी के डांस के दौरान के एक्सप्रेशंस ने फैंस को अपने साथ कनेक्ट कर लिया है। मुस्कान बेबी को नाचते देख लोग खुद को थिकरने से रोक नहीं पा रहे हैं।  दुप्पटा गिराकर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) ने जो अदाएं दिखाई है उनको देखकर फैंस भी आहें भर रहे हैं।