Haryanvi Dance Video : 25 की उम्र में मुस्कान बेबी का अब तक का सबसे धुआंधार डांस, नहीं देखे होंगे ऐसे लटके झटके
Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी ने नाचते नाचते लोगों की ओर इशारे किए हैं। मुस्कान बेबी डांस करते हुए लोगों को अपने साथ कनेक्ट किए हुए हैं, कभी स्टेज के इस पार तो कभी स्टेज के उस पार जाकर मुस्कान बेबी झूक झूक कर स्टेप कर रही हैं। उनके स्टेप्स को देखकर लोगों का दिल मचल उठा है।

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) मुस्कान बेबी आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। मुस्कान बेबी के हैव्वी फिगर को मटकाने का स्टाइल व चेहरे की स्माइल हजारों लोगों को खड़े होकर एक नजर देखने पर मजबूर कर देती हैं। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर काफी जलवा बिखेरा है। उनको लोग सपना चौधरी से कंपेयर करने लगे हैं।
टाइट सूट में हिलाया हैव्वी फिगर
मुस्कान बेबी ने डांस करते हुए काफी तंग सूट पहना हुआ है। तंग सूट में मुस्कान बेबी की जवानी का जोश लोगों में भी उमंग भर रहा है। उनके डांसिंग स्टेप्स काफी यूनिक नजर आ रहे हैं। मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance Video) ने हरियाणवी देसी स्टाइल में अपनी कमर को मटकाया है।
सोशल मीडिया पर छा गया जलवा
मुस्कान बेबी का इन दिनों एक डांस वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। मुस्कान बेबी के डांस की दीवानगी इस कदर हो चुकी है कि उनके चाहने वालों ने उनके डांस को बार बार देखकर व शेयर करके लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। मुस्कान बेबी की दिलकश अदाएं (Haryanvi Dance Video) फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं।
25 की उम्र में अब तक का सबसे धुआंधार डांस
25 की उम्र में मुस्कान बेबी का अब तक का सबसे धुआंधार डांस वीडियो सामने आया है। इसमें मुस्कान बेबी ने बोतल ला गाने पर अपने बदन को गिला करके लोगों के दिलों में आग लगा दी है। मुस्कान बेबी के ऐसे ऐसे लटके झटके पहले नहीं देखे होंगे। हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance Video) मुस्कान बेबी ने सबको पछाड़ दिया है।
कौन हैं मुस्कान बेबी
मुस्कान बेबी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। सन 2000 में दिल्ली में जन्मीं मुस्कान बेबी ने अपने करियर की शुरुआत घर चलाने के लिए की थी। सिर से पिता का साया उठने के बाद मुस्कान बेबी डांस इंडस्ट्री में आईं।