Haryanvi Dance Video : रचना तिवारी ने स्टेज हिलाया हैवी फिगर, दर्शक भरने लगे आहें

HR breaking News (Rachna Tiwari Latest Dance)। हरियाणवी स्टेज डांसर रचना तिवारी के डांस का डंका (Rachna Tiwari Hit Dance ) पूरे हरियाणा समेत राजस्थान, यूपी और दिल्ली में बज रहा है। रचना तिवारी ने अपने डांस से सभी दर्शकों का दिल लूटने का काम किया है।
रचना तिवारी (Haryanvi Stage dance) अपनी खूबसूरती और डांस से सभी के दिलों पर राज कर रही है। रचना तिवारी के डांस का क्रेज (rachna Tiwari Dance Craze) दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रचना तिवारी की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस उनका इंतजार करते रहते है।
खुड़का गाने पर किया धमाकेदार डांस-
रचना तिवारी ने हरियाणवी गाने (haryanvi song) 'खुड़का' (Khudka Song) पर जबरदस्त डांस किया है। इस वीडियो में रचना तिवारी हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। रचना तिवारी के मदमस्त डांस (Rachna Tiwari Viral Dance) को देखकर दर्शक उनके साथ झुमने को मजबूर हो जाते है। रचना तिवारी ने इस डांस वीडियो में वहां पर मौजूद दर्शकों का दिल लूटने का काम किया है। रचना तिवारी के इस स्टेज डांस को देखने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ नजर आ रही है।
डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल -
रचना तिवारी का यह डांस वीडियो (Rachna Tiwari Viral Video) सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर रचना तिवारी के फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इस वीडियो में रचना (Rachna dance) पीले सूट में लोगों के दिलों पर कहर ढा रही है। टाइट सूट में रचना तिवारी के ठुमकों को देखकर उनके फैंस आहें भर रहे हैं। इस वीडियो पर व्यूज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
दर्शकों ने रचना तिवारी के साथ किया डांस
रचना तिवारी के हसीन डांस (Rachna Dance Video) को देखकर उनके फैंस खुद को उनके साथ डांस करने से रोक नहीं पाए। स्टेज के पास आकर सैंकड़ों फैंस रचना तिवारी के साथ डांस (Haryanvi Dance Video) करने लगे। रचना तिवारी इस वीडियो में स्टेज पर काफी मदमस्त डांस करती नजर आ रही है। रचना तिवारी ने अपनी हसीन अदाओं से दर्शकों को पागल कर दिया।