Haryanvi Dance Video : डांस में सपना चौधरी को भी छोड़ दिया पीछे, मुस्कान बेबी ने दिखाय चढ़ती जवानी का जलवा
Haryanvi Dance : हरियाणवी डांस में मुस्कान बेबी के डांस का खुमार चल रहा है। डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के डांस पर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) की चढ़ती जवानी का जलवा भारी पड़ रहा है। मुस्कान बेबी स्टेज पर जब झूमना शुरू करती हैं तो पब्लिक सपना चौधरी की अदाओं को भी भूल जाती है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) की तरह ही मुस्कान बेबी के डांस में भी प्यार भरी अदाएं देखने को मिलती है।

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांस आज के समय में देशभर में देखा जाता है। इसमें एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करती नजर आती हैं।
सपना चौधरी ने इस डांस (Sapna ka Dance) इंडस्ट्री को टॉप पर पहुंचाया तो मुस्कान बेबी का डांस आज के समय में टॉप पर चल रहा है। उनके लटके झटकों के आगे ताऊ सपना चौधरी को भी भूल जाते हैं।
एनर्जी के साथ किया बहुत हसीन डांस
मुस्कान बेबी का एक डांस (Dance) वीडियो इन दिनों छा गया है। इसमें मुस्कान बेबी ने फुल एनर्जी के साथ ठुमकों का चक्र चला दिया है। उनके ठुमकों को देखकर पब्लिक बस देखती ही रह गई है।
सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary ka Dance) की तरह ही मुस्कान बेबी के एक्सप्रेशंस लोगों को अपना बना रहे हैं।
पब्लिक भी लगी साथ में झूमने
मुस्कान बेबी के लटकों झटकों को देखकर पब्लिक उन्हीं की धुन में हो गई है। अपनी ही मस्ती में मुस्कान बेबी (Muskan baby) नाच रही हैं। साथ में हजारों की भीड़ भी नाचने लगी है।
मुस्कान बेबी के एक से बढ़कर एक स्टेप्स (Haryanvi Dance Steps) देखकर पब्लिक को आनंद आ गया है, इस बात की गवाही पब्लिक के खिले हुए चेहरे दे रहे हैं।
दिखाए गजब के स्टेप्स, सपना को भी छोड़ा पीछे
मुस्कान बेबी ने मानै ना भरतार गाने पर डांस (Haryanvi Dance Video) करते हुए काफी गजब के स्टेप्स किए हैं। उनके डांसिंग स्टेप्स को देखकर पब्लिक दीवानी हो रही है। सपना चौधरी के डांस स्टेप्स पर मुस्कान बेबी की चढ़ती जवानी की अदाएं भारी पड़ रही हैं। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर टाइट फिटिंग के सूट में अपने क्लीवेज को फ्लांट कर दिया है।
कौन हैं मुस्कान बेबी
मुस्कान बेबी हरियाणवी डांस में एक मशहूर चेहरा हैं। मुस्कान बेबी (Who is Muskan Baby) के एक से बढ़कर एक डांस स्टेप्स पब्लिक को बहुत पसंद आते हैं। मुस्कान बेबी ने डांसिंग करियर (Muskan baby life story) की शुरुआत सपना चौधरी की तरह मजबूरी में की थी।
मुस्कान बेबी शुरुआत से डांसर नहीं बनना चाहती थीं, परंतु दिल्ली (Muskan baby ka sahar) की रहने वाली मुस्कान बेबी के सिर से पिता का साया उठ गया। इससे के बाद मुस्कान बेबी (Muskan Baby ka dance) ने घर चलाने के लिए डांस की दुनिया को चुना। मुस्कान बेबी का जन्म 28 अक्तूबर 2000 को हुआ था।