Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी से कम नहीं है मुस्कान बेबी, 24 की उम्र में ढ़हाया हुस्न का कहर
Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांस में सपना चौधरी की तरह ही एक डांसर और अब छा गई हैं। सपना चौधरी के बाद उनके डांस की डिमांड अब देशभर में हो रही है। जी, हां हम मुस्कान बेबी की बात कर रहे हैं। मुस्कान बेबी का हुनर काफी कमाल का है। उनका हुनर देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है और इनाम में लोग 500 500 के नोट वारते दिखाई देते हैं।

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डां में न्यू डांसिंग क्वीन अब मुस्कान बेबी होंगी। मुस्कान बेबी का डांस भी फैंस सपना चौधरी की तरह ही पसंद करते हैं। मुस्कान बेबी स्टेज पर नाचती हैं तो फैंस उनके डांस का हुनर देखकर सपना चौधरी को भी भूल जाते हैं।
स्टेज पर छा गईं मुस्कान बेबी
मुस्कान बेबी के डांस का जलवा स्टेज शॉ की दुनिया में चल रहा है। जब से मुस्कान बेबी ने डांस की शुरुआत कि है, ऐसा कभी नहीं हुआ है कि महीने में कम से कम उनके 20 स्टेज शो न हुए हो। मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance Video) के डांसिंग स्टेप्स काफी यूनिक होते हैं।
मुस्कान बेबी की है तगड़ी फैन फॉलोइंग
मुस्कान बेबी की हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में तगड़ी फैन फॉलोविंग है। मुस्कान बेबी के स्टेज डांस (stage dance) को देखने के लिए खूब भीड़ इक्ट्ठा होती है। मुस्कान बेबी हरियाणा (Haryanvi Dance) में लाखों दिलों की धड़कन जो बन चुकी हैं।
सपना चौधरी से कम नहीं है मुस्कान बेबी
मुस्कान बेबी सपना चौधरी से कम नहीं हैं। इन दिनों मुस्कान बेबी का डांस खूब वायरल हो रहा है। इसमें मुस्कान बेबी ने 24 की उम्र में हुस्न का कहर ढ़ाया है। मुस्कान बेबी ने सपना चौधरी के गाने पानी छलकै पर जबरदस्त डांस मूव्स किए हैं। 16 की उम्र में डांस शुरू करने वालीं मुस्कान बेबी ने 8 साल में सपना चौधरी की तरह हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) में अलग पहचान बना ली हैं।
सपना चौधरी की तरह ही है जिंदगी
मुस्कान बेबी का करियर सपना चौधरी से मिलता जुलता है। जिस तरह सपना चौधरी (Haryanvi Dance) ने डांसिंग करियर की शुरुआत की थी, उसी तरह शुरुआत मुस्कान बेबी की हुई है। मुस्कान बेबी का डांस की दुनिया में डेब्यू मजबूरी में हुआ था। सपना चौधरी की तरह ही सिर से पिता का साया उठने के बाद मुस्कान बेबी ने डांस की दुनिया में कदम रखा था।