Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी से आगे निकली ये हरियाणवी डांसर, अदाएं देखने के लिए लगी भीड़
HR Breaking News : (Latest Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में वैसे तो कई डासर है लेकिन बहुत कम ही डांसर ऐसे है जिनके नाम का डंका विदेशों तक चल रहा है। डांस की दुनिया में नई सेंसेशन आई है। आते ही डांसिंग दुनिया में उन्होंने तहलका मचा दिया है। फैंस उनके हैव्वी फिगर को देखकर ही दिवाने हो रहे हैं। डांसर की अदाएं भी सपना चौधर से कम नहीं हैं। उनके डांस को देखकर (RC Upadhyay dance video) फैंस बोल रहे हैं कि सपना हो या संजना सभी को पीछे छोड़ दिया है।
डांस देखने के लिए हो जाती है लोगो की भीड़ इकट्ठा
इस डांसिंग सेंसेशन के ठुमके देखने के लिए हजारों की भीड़ ग्राउंड में पहुंची है। वहीं, उनके डांस को इतना ही इंजॉय सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा है। उनकी डांसिंग (Haryanvi Dance RC Upadhyay) अदाएं फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। उनका हुनर देखकर लोगों ने जमकर नोटों की बारिश भी की है।
टाइट फिटिंग के सूट में कर दिया बवाल
डांसर ने टाइट फिटिंग का एक्सट्रा डीप नेक सूट पहना (sapna chaudhary dance) हुआ है। डांसर ने नाचते हुए स्टेज पर उछल उछलकर अपनी चढ़ती जवानी का जोश दिखा दिया है। उनका जोश (Haryanvi Dance RC Upadhyay) देखकर फैंस में भी एनर्जी भर गगई है। हरियाणवी गाने जीजा के देगा पर टाइट फिटिंग के सूट में उन्होंने बवाल काट दिया है।
छोड़ दिया सपना को पीछे
अब तक आप समझ ही गए होंगे हम किसती बात कर रहे हैं। जी हां, हम आरसी उपाध्याय की ही बात कर रहे हैं। आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay Haryanvi Dance) ने अपने लेटेस्ट डांस में सपना चौधरी को पीछे छोड़ दिया है। उनकी अदाएं काफी निराली हैं।
फैंस ने बांधा तारीफ का समा
आरसी उपाध्याय (Haryanvi Dance Video) के डांस को देखकर फैंस बेकाबू हो गए हैं। आरसी उपाध्याय ने डांस करते हुए बेहद ही गजब के लटके झटके दिखाए हैं। उन
