Haryanvi Dance : हरियाणवी गाने पर मुस्कान बेबी ने हिलाया लक 28, नहीं देखी होगी ऐसी परफोर्मेंस
Haryanvi Dance :स्टेज पर डांस करते हुए मुस्कान बेबी पूरा जोर लगाते दिख रही हैं। अपनी एनर्जी से लोगों को उन्होंने मंत्रमुग्ध कर दिया है। मुस्कान बेबी की अदाएं काफी निराली हैं। मुस्कान बेबी ने बुढो की ओर इशारा करते हुए बुढों के दिलों के भी तार हिला दिए हैं। मुस्कान बेबी स्टेज पर कूद-कूद कर नाच रही हैं।

HR Breaking News (Haryanvi Dance) मुस्कान बेबी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। उनको बच्चों से लेकर बूढ़ा तक जानता है। जबकि कहीं डांस की बात आएगी तो आज के समय में मुस्कान बेबी का नाम पहले नंबर पर आने लगा है। सपना चौधरी को भी मुस्कान बेबी अपने डांस से टक्कर देने लगी हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो गया डांस
इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें मुस्कान बेबी ने छल-उछलकर ठुमके लगाए हैं। लोग उनके वीडियो बनाने लगे हैं। उनके डांस में इतने हसीन स्टेप्स हैं कि लोगों की नजर मुस्कान बेबी के डांस पर ही टिक कर रह गई है।
लोगों की तरफ किए आंखों के इशारे
मुस्कान बेबी ने डांस (Haryanvi Dance) करते हुए लोगों की तरफ आंखों के इशारे किए हैं। मुस्कान बेबी ने दांतों तले होंठ दबाते हुए लोगों की और फ्लाइंग किस का भी साइन किया है। लोग उनके डांस को देखकर साथ में झूमने लगे हैं।
हरियाणवी गाने पर हिलाया लक 28
मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने पर लक 28 हिलाते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि उन्होंने पहले ऐसी परफॉर्मेंस (Haryanvi Dance) नहीं देखी है। मुस्कान बेबी ने डीप नेक टाइट सूट में पानी लावै निक्कर निक्कर मैं गाने पर यह डांस किया है। उन्होंने अपने पूरे शरीर को चरखी की तरह घुमा दिया है।
मजबूरी में डांसर बनी मुस्कान बेबी
मुस्कान बेबी ने डांस की शुरुआत मजबूरी में की। मुस्कान बेबी एक डांसर नहीं बनना चाहती थीं। परंतु उनके सिर से पिता का साया उठ गया और घर चलाने के लिए वह एक आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़ गई। जहां उन्होंने डांस की शुरुआत की। मुस्कान बेबी को शुरुआत में डांस (Haryanvi Dance) भी नहीं आता था वह इस इंडस्ट्री में आने के बाद ही डांस में माहिर हुई हैं।