Haryanvi New Dance : 26 की उम्र में मुस्कान बेबी का अब तक का सबसे जबरदस्त डांस, लूट ली महफिल
Haryanvi New Dance : मुस्कान बेबी के डांस का जलवा छाया रहता है। 26 की उम्र में मुस्कान बेबी ने ऐसा धमाकेदार डांस किया है जो आपने पहले नहीं देखा होगा। मुस्कान बेबी ने डांस (Muskan baby ka dance) के दौरान लोगों के दिलों पर कहर ढा दिया है। एनर्जी दिखाते हुए मुस्कान बेबी ने अपने बदन को नागिन की तरह से घुमा दिया है। मुस्कान बेबी की अदाओं ने बूढ़ों में भी जोश भर रहा है।
HR Breaking News (Haryanvi New Dance Video) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में मुस्कान बेबी एक जाना माना चेहरा बन चुके हैं। उनके डांस का जलवा लगातार पब्लिक के बीच छाया रहता है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby) एक से बढ़कर एक हसीना अदाएं दिखाती हैं।
टाइट फिटिंग के सूट में जब मुस्कान बेबी नाचना शुरू करती है तो पब्लिक के दिल की धड़कन बढ़ जाती है। हाल ही में मुस्कान बेबी का सबसे धांसू डांस सामने आया है।
एनर्जी क्वीन के नाम से जान रहे लोग
मुस्कान बेबी को डांस (Muskan Baby Dance Video) की दुनिया में एनर्जी क्वीन के नाम से जाना जाने लगा है। उनकी डांसिंग एनर्जी पब्लिक को अपना दीवाना बना रही है। हाल के दिनों में मुस्कान बेबी ने स्टेज पर उछल-उछलकर ऐसा धमाकेदार डांस किया है जिसको देखकर पब्लिक का भी नाचने का मन करने लगा है।
लोगों ने बनाया डांस का वीडियो
मुस्कान बेबी के डांस (Dance Video) को देखकर लोगों ने उनके डांस का वीडियो बनाया है। लोग उनके डांस को खूब इंजॉय कर रहे हैं। पब्लिक ने उनके डांस को अपने फोन में भविष्य में देखने के लिए कैद कर लिया है। काफी लोगों ने तो मुस्कान बेबी पर नोट भी वारे हैं।
अब तक का सबसे धमाकेदार डांस किया
मुस्कान बेबी ने 26 साल की उम्र में अब तक का सबसे धमाकेदार डांस (Dance) किया है। हरियाणी डांसर ने स्टेज पर अपनी कमर को दाएं बाएं हिलाते हुए लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ाती हैं।
मुस्कान बेबी के डांस को देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रही हैं। हरियाणवी डांसर ने अपनी अदाओं से महफिल को लूट लिया है। टाइट फिटिंग के सूट में ऐसे ऐसे इशारे किए हैं कि लोग अपना दिल हार बैठे हैं।
ऐसे की डांसिंग करियर की शुरुआत
मुस्कान बेबी का सपना डांस की दुनिया में आने का नहीं था। परंतु, 16 साल की उम्र में सिर से पिता का साया उठ गया तो मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance Video) को मजबूरीवस घर चलाने के लिए डांस इंडस्ट्री में आना पड़ा।
जब मुस्कान बेबी डांस इंडस्ट्री में आई तो तब उन्हें नाचना तक नहीं आता था। परंतु, उन्होंने अपने मेहनत को जारी रखा और आज अलग नाम बना चुकी हैं।
