Haryanvi New Dance : सपना चौधरी को भी छोड़ा पीछे, मुस्कान बेबी ने किया अब तक का सबसे धासू डांस
Haryanvi Dance : हरियाणवी डांस में सपना चौधरी को अब मुस्कान बेबी ने पीछे छोड़ दिया है। डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) के ठुमकों पर मुस्कान बेबी की डांसिंग एनर्जी भारी पड़ रही है। मुस्कान बेबी के एक से बढ़कर एक लटके झटके फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं। मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance) जब डांस कर रही हैं तो पब्लिक भी झूम रही है। पब्लिक ने उनके डांस पर जमकर नोट वारे हैं।

HR Breaking News (Haryanvi New Dance) सपना चौधरी के डांस को मुस्कान बेबी ने अपने धांसू डांस से पछाड़ दिया है। उनके डांसिंग स्टाइल को पब्लिक इतना पसंद कर रही है कि साथ में झूमने लगी है।
मुस्कान बेबी की एक एक अदा पर लोग फिदा हो रहे हैं। मुस्कान बेबी का यह आज तक का सबसे धांसू डांस (dance video) कहें तो गलत नहीं होगा।
झूक झूककर दिखाया हुस्न का जलवा
मुस्कान बेबी डांस (Muskan Baby Dance) करते हुए सपना चौधरी से चार कदम आगे निकल गई हैं। बड़े गले का सूट पहनकर मुस्कान बेबी ने झूक झूककर डांस किया है।
उनके डांस की एनर्जी और हुस्न के जलवे को देखकर पब्लिक दीवानी हो उठी है। पब्लिक ने उनके डांस में काफी हुटिंग भी की है। सपना चौधरी (Sapna ka Dance) ने ऐसे क्लीवेज को फ्लांट कभी नहीं किया।
प्यार भरे इशारों से बनाया दीवाना
मुस्कान बेबी ने डांस के दौरान प्यार भरे इशारे किए हैं। प्यार भरे इशारे करते हुए मुस्कान बेबी (Muskan Baby ka Dance) ने सपना चौधरी को भी पछाड़ दिया है।
उनके यूनिक स्टेप्स पब्लिक को बहुत पसंद आ रहे हैं। सपना चौधरी की तरह ही मुस्कान बेबी ने प्यार भरे इशारे किए हैं। उनके इशारों को देख लोगों के दिल धड़क उठे हैं।
सपना चौधरी को भी छोड़ा पीछे
मुस्कान बेबी ने अपने जीवन का अब तक का सबसे धासू डांस किया है। 52 गज का घूंघट गाने पर मुस्कान बेबी ने धुआंधार डांस से सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है। उनके डांस के मूव्स काफी यूनिक दिखते हैं।
टाइट फिटिंग के सूट में खुले बालों में मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance) ने गले से चुन्नी उतार फेंकी है और झूम झूमकर ठुमके लगाए हैं।
ऐसे शुरू किया डांस करियर
मुस्कान बेबी का डांस (Muskan Baby ka Dance) करियर मजबूरन शुरू हुआ था। सपना चौधरी की तरह ही उनके सिर से भी छोटी उम्र में पिता का साया उठ गया था।
इसके बाद उनके सामने घर चलाने की जिम्मेदारी आई, जिसके लिए उन्होंने डांस की दुनिया को चुना। आज के समय में मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।