home page

haryanvi videos : प्रांजल दहिया ने सपना चौधरी को डांस में दी कड़ी टक्कर, वीडियो वायरल

Pranjal Dahiya Dance Video : हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को प्रांजल दहिया कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. प्रांजल दहिया सपना के लुक में नजर आ रही है. प्रांजल के डांस वीडियो को देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं. देखें-वीडियो

 | 
haryanvi videos : प्रांजल दहिया ने सपना चौधरी को डांस में दी कड़ी टक्कर, वीडियो वायरल

HR Breaking News (ब्यूरो) : हरियाणवी सिंगर व आर्टिस्ट सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस के साथ उनके अदाओं के भी लोग लाखों लोग फैन हैं. सपना के टक्कर की कई हरियाणवी आर्टिस्ट सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसी ही एक परफॉर्मर हैं प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya). उनके लुक्स और डांस दोनों ही सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रहा है. सोशल मीडिया पर प्रांजल दहिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

 

 

ये भी देखें : आरसी उपाध्याय ने किया कातिलाना डांस, फैंस बोले हाय बैरन दिल लूट लिया

वायरल हो रहे वीडियो में प्रांजल दहिया बिल्कुल सपना चौधरी की तरह दिख रही हैं. प्रांजल का डांस स्टेप भी सपना चौधरी की कॉपी है. उन्हें देख फैंस सपना और प्रांजल में अंतर नहीं कर पा रहे हैं. प्रांजल दहिया का पूरा लुक सपना चौधरी की तरह लग रहा है. उन्होंने पिंक कलर का हरियाणवी सूट पहन रखा है. यूट्यूब पर इस वीडियो को अबतक (खबर लिखने तक) 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।


हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में प्रांजल दहिया की सफलता किसी करिश्मे से कम नहीं है. उनकी एक्टिंग और डांस को देखकर कई बार दर्शकों को लगता है कि जैसे उनकी उम्र काफी अधिक है, लेकिन बता दें कि वह सिर्फ 19 साल की ही हैं।

यही नहीं बीते साल ही प्रांजल दहिया ने 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी और अब कॉलेज एजुकेशन ले रही हैं. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रांजल दहिया ने बताया था कि कैसे टिकटॉक के चलते उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी और फिर उनकी बहन ने उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया था।

देखें प्रांजल दहिया का डांस वीडियो : 

ये भी देखें : कोमल चौधरी ने स्टेज पर कुर्ता उठाकर किया हॉट डांस! बूढ़ों का दिल हुआ जवान


रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का हरियाणवी सॉन्ग '52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman)' एक अक्टूबर 2020 को रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला है. इसमें अमन जाजी और प्रांजल दहिया नजर आए थे. इस गाने के लिरिक्स मुकेश जाजी ने लिखे हैं और इसके म्यूजिक कम्पोजर अमन जाजी हैं. इस गाने से भी प्रांजल दहिया को खूब लोकप्रियता मिली थी।