Haryanvi Viral Dance : इस हरियाणवी डांसर ने ठुमको की स्पीड़ में सपना चौधरी को भी छोड़ा पीछे
Muskan Baby Dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के नाम की ही चर्चा होती है, लेकिन अब इन दिनों मुस्कान बेबी का सिक्का खूब जमा हुआ है। मुस्कान बेबी के दिलकश अंदाज और कमरतोड़ डांस (Muskan Baby Dance Video) देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो ट्रेंड करते नजर आते हैं। अब हाल ही में मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है। जिसे देख लोग कह रहे है कि इसने तो सपना को भी पीछे छोड़ दिया है।
HR Breaking News - (Haryanvi Song) हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को पीछे छोड़ने वाली मुस्कान बेबी का डांसिंग अंदाज बेहद अलग होता है। ये अपने एर्नेजेटिक डांस से फैंस को झूमने पर मजबूर कर देती है। ये अपने फुर्तिले डांस के साथ-साथ रागिनी के लिए भी खूब जानी-जाती है।
अब हाल ही में हो रहे मुस्कान बेबी के इस वायरल वीडियो (Muskan Baby Viral Dance) ने फैंस को कायल कर दिया है। इसे देखने के बाद फैंस के दिलों में मुस्कान बेबी के डांस की दीवानगी बढ़ती जा रही है।
सलवार सूट में किया तगड़ा डांस-
मुस्कान बेबी के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म करते हुए नजर आते हैं। अब इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी (Muskan Baby new dance video) इस गाने मेरा के नापेगा भरतार गाने पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है।
इस गाने में पीले रंग के टाइट सूट में मुस्कान बेबी बेहद खूबसूरत लग रही है। इनके इस डांस वीडियो को देखकर फैंस इनके डांस के फैन हो गए है और लगातार इस वीडियो को टकटकी लगाए देख रहे हैं।
छाया मुस्कान बेबी के ठुमकों का जादू-
मुस्कान बेबी ने कई मशहुर डांसर्स (Muskan Baby new dance video) का पत्ता काट दिया है। इनका डांस फैंस के दिलों में बिजली दौड़ाने का काम करता है। अब हाल ही में यह वायरल वीडियो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
रिलीज होने के बाद अब तक इस वीडियो पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और यह व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी ने स्टेज पर जोरदार ठुमके लगाए है, जिसे देख दर्शक भी मुस्कान बेबी के डांस के दीवाने हो गए हैं।
