Komal Rangili Dance : हरियाणवी स्टेज डांस में कोमल रंगीली ने सपना चौधरी को भी छोड़ दिया पीछे

Hr Breaking News : (Komal Rangili Hit Dance) हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का नाम तो आपने सुना ही होगा। कोमल रंगीली अपने डांस के दम पर धीरे-धीरे लोगों के दिलों पर राज कर रही है। कोमल के सभी डांस वीडियो जमकर वायरल होते है। कोमल रंगीली का एक डांस वीडियो धमाके कर रहा है।
इस वीडियो में कोमल रंगीली (Komal Rangili Video) अपने हुसन के जलवो से हरियाणा की पुरानी स्टेज डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को भी पीछे छोड़ रही है। कोमल रंगीली ने 19 साल की उम्र सभी को पीछे छोड़ दिया है। इन दिनों कोमल रंगीली को चाहने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है।
कोमल रंगीली बदन हिलाकर लूट लेती है लोगों का दिल
कोमल रंगीली के हरियाणवी डांस वीडियो (Dance Video) आजकल यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। इस वीडियो में कोमल रंगीली लहंगा चोली में स्टेज पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। कोमल हरियाणवी गानों के अलावा हिंदी गानों पर भी गजब डांस करती है। कोमल रंगीली (Komal Rangili Video) का डांस वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वायरल हो रहे इस डांस विडियों में कोमल रंगीली Kud Padi Rang Mela Me पर बपने बदन को हिला रही है। इस डांस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
कोमल रंगीली के डांस को लोग कर रहे काफी पसंद
हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का डांस (Sapna Choudhary Stage Show) देख उनके फैंस दीवाने हो गए है। कोमल रंगीली का ये पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले भी कोमल के कई वीडियो वायरल (Komal Rangili Video Viral) हो चुके हैं। वहीं कोमल रंगीली के स्टेज शो (Stage Show) में भी खचाखच भीड़ रहती है। लोग दूर दूर से कोमल का डांस देखने पहुंचते हैं।
वायरल हो रहे इस डांस विडियों को कोमल के फैंस द्वारा काफी प्यार मिल रहा है। इस डांस विडियों के कमेंट्स बॉक्स में लोग उनकी जमकर तारिफ कर रहे है। इस डांस विडियों पर व्यूज का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।