Komal Rangili Dance : लहंगा चोली में कोमल रंगीली ने लगाए लटके झटके, फैंस की उड़ी रातों की नींद
HR Breaking News -(Haryanvi Dance Video)। हरियाणवी डांस की दुनिया में कई डांसर है लेकिन कोमल रंगीली की बात ही अलग है। जहां कहीं भी कोमल रंगीली का स्टेज शो होता है उनका डांस देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। उनके स्टेज शो में पैर रखने की जगह नहीं होती है। कोमल रंगीली (Komal Rangili Dance Video) जब फुर्तिले अंदाज में डांस करती है तो फैंस भी झूमने पर मजबूर हो जाते हैं।
अंधेरी रात में किया हसीन डांस -
कोमल रंगीली ने कई स्टेज डांसर्स (Komal Rangili stage Dance) का पत्ता काट दिया है। अब इन दिनों इंटरनेट पर कोमल रंगीली का एक डांस वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में कोमल रात के अंधेरे में स्टेज पर लहंगा चोली में खुले बालों को लेहराते हुए फिगर को फ्लॉन्ट कर रही है। कोमल रंगीली के डांस का जादू फैंस में छाया हुआ है।
डांस देख फैंस हुए फिदा-
हरियाणवी डांसर्स में कोमल रंगीली (haryanvi dancer Komal Rangili )के नाम की चर्चा न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। कोमल रंगीली अपने डांस से फैंस के दिलों को कायल कर देती है। सपना चौधरी के बाद हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली के डांस के चाहने वाले भी लाखों में हैं। कोमल रंगीली का डांस फैंस के सर चढ़ बोलता है।
खूब वायरल हो रहा कोमल का डांस -
कोमल रंगीली के डांस वीडियो (Komal Rangili viral Dance) अक्सर ही सोशल मीडिया पर बवाल मचाते नजर आते हैं। कोमल रंगीली के डांस विडियोज हर दिन देखे जाते हैं। कोमल रंगीली के डांस की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती। अब हाल ही में कोमल रंगीली के इस डांस वीडियो ने इंटरनेट पर पारा हाई किया हुआ है। फैंस को कोमल रंगीली का ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
ठुमकों को देख फैंस हुए बेताब-
इस वायरल डांस वीडियो में कोमल रंगीली के इतने नशीले एक्सप्रेशन और नशीली दिलकश अदाओं को देख फैंस दंग रह गए। इनके डांस को देखने के लिए फैंस बेताब हो जाते हैं। इनके ठुमकों को देखने के लिए फैंस बेताब हो जाते हैं। हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangili Dance performance) को हरियाणवी डांस की रानी कहकर भी पुकारा जाता है।
डांस वीडियो को देख फैंस हुए क्रेजी-
कोमल रंगीली की पॉपुलेरिटी में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। हरियाणवी डांस के साथ-साथ अब कोमल रंगीली नें बॉलीवुड गानों पर भी डांस करती हैं। अब हाल ही में इस वायरल डांस वीडियो में कोमल रंगीली का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं।
