Monika Choudhary ने कर दी सपना चौधरी की छुट्टी, टाइट सूट में दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) । मोनिका चौधरी (monika choudhary Video) अपने डांस के चलते आज सपना चौधरी (Sapna choudhary) से कहीं पीछे नहीं है। मोनिका अपने डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती हैं। जब मोनिका स्टेज पर आती हैं तो अपने मूव्स (monika choudhary dance) से लोगों का दिल जीत लेती हैं । वहीं इंटरनेट पर भी मोनिका की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
हाल ही में मोनिका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने इतनी कमाल के रिएक्शन और अदाएं दिखाई हैं कि इस को देखकर तो फैंस घायल हो गए। यह वीडियो (monika Chaudhary viral video) पुराना लेकिन अभी भी वायरल हो रहा है।
Gori Nagori ने स्टेज पर किया बिंदास डांस, फैंस बोले एक-1
मोनिका चौधरी का वायरल डांस वीडियो
वीडियो में हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) व्हाइट रंग की साड़ी पहन हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका अंदाज और जलवा दोनों देखते ही बन रहा है। वीडियो (monika choudhary dance moves) में उनके फैंस बेकाबू होते दिख रहे हैं। हम आपको बता दें कि मोनिका चौधरी फिलहाल मोनिका चौधरी सबसे ज्यादा स्टेज शो कर रही है। मोनिका एक शो के लिए लाखों की फीस वसूल (Monika dance Show) करती है।
दिनभर AC में रहने वाले लोग हो जाएं सावधान, वरना इन 5 गंभीर समस्याओं का हो जाएंगे शि
यहां की रहने वाली हैं मोनिका चौधरी
monika Chaudhary राजस्थान की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई सेंट पार्टिक्स स्कूल, जोधपुर में की है। मोनिका बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें Dance का शौक था लेकिन उनको परिवार की तरफ से डांस करने के खिलाफ सख्त मनाही थी। परंतु मोनिका चौधरी (monika choudhary New Dance Video) ने बिना किसी की परवाह किए अपने शौक को ज़िंदा रखा और इसी की बदौलत उनकी गिनती नामी डांसर में होती है।