Monika Choudhary Dance : ठेके आली गली पर मोनिका ने दिखाए लटके झटके, डांस देख फैंस का मचला दिल
haryanvi dance video : भले ही स्टेज डांसिंग की शुरुआत सपना चौधरी ने की है, लेकिन अब कई ओर डांसर्स भी इन दिनों हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में छाई हुई है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मोनिका चौधरी का आता है, जो इन दिनों लोगों के बीच अपने डांस को लेकर चर्चां का विषय बनी हुई है। इन दिनों फैंस मोनिका चौधरी (monika choudhary Viral Dance) के डांस को खूब पसंद कर रहे हैं। दिन-प्रतिदिन फैंस में इनका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।

HR Breaking News - (Haryanvi song)। डांस की दुनिया में सपना चौधरी का जलवा आज भी कायम है, लेकिन अब कई ओर डांसर्स भी उन्हें डांस में टक्कर देने का काम कर रही है। इन दिनों फैंस में मोनिका चौधरी के डांस को लेकर दीवानगी बढ़ती जा रही है। इन दिनों मोनिका चौधरी के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते नजर आ रहे हैं। अब हाली ही में एक वायरल हो रहे वीडियो में मोनिका चौधरी (monika choudhary dance video) अपने दिलकश अंदाज से फैंस को लूभा रही है।
ठेके आली गली पर किया गदर डांस-
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में मोनिका चौधरी का नाम भी बड़े डांसर्स (Monika Choudhary Dance Video) की लिस्ट में शुमार हो गया है। अब इन दिनों मोनिका चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे मोनिका चौधरी इस हरियाणवी गाने "ठेके आली गली मेरे घर मेरे यार का" (Theke ali gali Dance Video) पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है। मोनिका चौधरी के इस डांस वीडियो को देखने के बाद फैंस इन्हें दूसरी सपना चौधरी कहकर पुकारने लगे हैं।
सलवार सूट में कहर ढा रही मोनिका-
हालांकि इस गाने पर कई मशहुर डांसर्स ने अपना जलवा बिखेरा है, लेकिन अब इन दिनों इस गाने पर मोनिका चौधरी धमाल मचाती नजर आ रही है। मोनिका चौधरी का यह डांस वीडियो तकरीबन 7 साल पुराना है,
लेकिन इस डांस वीडियो की ताजगी अभी भी बनी हुई है। इस वायरल वीडियो में नीले और लाल रंग के सलवार सूट में मोनिका चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही है। इस गाने पर डांस करते हुए मोनिका चौधरी (monika choudhary Stage Dance) मस्ती में झूम रही हैं।