Monika Choudhary ने हैव्वी ठुमकों से कर दी सपना चौधरी की छुट्टी, टाइट सूट में लचकाई कमर

HR Breaking News - (dance Video) । हरियाणवी स्टेज डांस में देसी अंदाज के लिए मोनिका चौधरी अब सपना चौधरी की तरह ही पॉपुलर हो चुकी हैं। किसी भी हरियाणवी गाने पर मोनिका का डांस देखकर लोग इनके दीवाने हो जाते हैं।
मोनिका चौधरी (monika choudhary viral dance Video) अपने डांस के चलते आज गोरी नागोरी व सपना चौधरी जैसी स्टार डांसर्स को भी पीछे छोड़ रही हैं। इनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर दनादन वायरल होते रहते हैं। एक डांस वीडियो में मोनिका ने अपने हैव्वी ठुमकों से हर किसी को घायल कर दिया है, वे टाइट सूट में कमर मटकाती हुई नजर आ रही हैं और फैंस उन्हें देखकर आहें भर रहे हैं।
इस डांस वीडियो ने किया इंटरनेट पर पारा गर्म-
फिलहाल वायरल हो रहे डांस वीडियो में मोनिका चौधरी सफेद साड़ी में हरियाणवी गाने (haryanvi song) पर जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं। साड़ी के देसी लुक में वे और भी खूबसूरत दिख रही हैं। इनके हैव्वी ठुमके बूढ़ों में भी जवानी का जोश भर रहे हैं। लोगों की नजरें उनके लचकती कमर और फिगर पर टिकी है। फैंस बार-बार इस डांस वीडियो को देखने पर मजबूर हो रहे हैं। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है।
फैंस की उड़ी रातों की नींद -
मोनिका चौधरी (monika chaudhary dance) के लटके-झटकों व नशीली अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है। वे स्टेज पर डांस करती हुई बेहद हसीन लग रही हैं और अपने नॉटी इशारों से फैंस को बेकाबू कर रही हैं। मोनिका के डांस स्टेप देखकर हर कोई दिल हार बैठा है।
उनकी खूबसूरती व अदाओं ने फैंस की रातों की नींद व दिन का चैन छीन लिया है। सोशल मीडिया पर भी मोनिका चौधरी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, जिस कारण वे बेहद पॉपुलर डांसर होती जा रही हैं। इनका कोई न कोई डांस वीडियो वायरल (monika Chaudhary viral dance video) होता ही रहता है।
एक शो की लाखों में है फीस-
मोनिका चौधरी मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। जोधपुर से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने वाली मोनिका चौधरी एक शो के लिए लाखों की फीस (monika choudhary fees) लेती हैं। बचपन से ही इनको डांस का शौक था, जो आज इनका प्रोफेशन बन चुका है। आज वे अपनी डांस प्रतिभा के कारण फेमस हरियाणवी स्टेज (Haryanvi Stage Dance) डांसर्स में शुमार हैं।