home page

Muskaan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने अंग से अंग लगाकर किया डांस, पब्लिक हुई बेकाबू

Muskaan Baby Dance : मुस्कान बेबी के डांस का रूका पूरी दुनिया भर में है। उनके डांसिंग स्टेप्स काफी यूनिक हैं, जब स्टेज पर हैवी फिगर को हिलाकर ठुमके लगाती हैं तो फैंय लट्टू हो जाते हैं। स्टेज पर मुस्कान बेबी फुल एनर्जी के साथ डांस करती हैं। उनके डांस को देख बूढ़ों में भी जवानी वाला जोश आ जाता है। 
 | 
Muskaan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने अंग से अंग लगाकर किया डांस, पब्लिक हुई बेकाबू

HR Breaking News (Haryanvi Dance)। डांस की दुनिया में मुस्कान बेबी अपनी खूबसूरती और गजब के डांस को लेकर काफी चर्चा में है। उनके डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाते दिख जाते हैं। हाल ही में एक मुस्कान बेबी और मोनिका चौधरी का एक डांस वीडियो (Muskaan Baby Dance Video) सामने है, जिसमें दोनों डांसर ने हरियाणा की सभी डांसर की छुट्‌टी कर दी है। 


बदन को हिलाकर किया डांस - 

वैसे तो मुस्कान बेबी के सभी डांस वीडियो (Muskaan Baby Dance)काबिले तारीफ होते हैं। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मुस्कान बेबी की हसीन अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर पूरे बदन को हिला कर ऐसा डांस किया है कि लोग रातों को सो नहीं पा रहे हैं उनकी डांस वीडियो को बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। 

मुस्कान बेबी और मोनिका चौधरी ने हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) पर ताबड़तोड़ ठुमके लगाए हैं। दोनों डांसर की ऐसी जबरदस्त परफॉर्मेंस देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मोनिका चौधरी स्टेज (Monika Chaudhary Dance) पर आकर गजब का भारी फिगर हिलाया है और वही, मुस्कान बेबी ने अपनी कातिलाना अदाओं से बूढ़ों को नाचने पर मजबूर कर दिया है। 

टाइट फिटिंग के सूट में नाची डांसर

दोनों ही डांसर ने टाइट फिटिंग का सूट पहना हुआ है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस मुस्कान बेबी और मोनिका चौधरी (Monika Chaudhary Dance) की खूबसूरती को देख मंत्रमुग्ध हो गए हैं।


मुस्कान बेबी ने स्टेज पर डांस के दौरान झूक झूक कर ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि फैंस उन्हें एकटक देख रहे हैं वहीं, कुछ लोग बेकाबू होकर स्टेज पर उनके साथ डांस करने के लिए भी चढ़ गए।

मुस्कान बेबी और मोनिका चौधरी के डांस की फैंस खूब तारीफ की है। डांसर का शानदार डांस देख फैंस दिल हार बैठे हैं। दोनों ही डांसर ने तहलका मचा दिया है फैंस वीडियो के कमेंट बॉक्स में प्यार भरे कमेंट लिख रहे हैं कुछ का कहना है कि धाकड़ डांसर ने 'सपना की भी छुट्टी कर दी है' वहीं, कुछ उन्हें 'क्यूट बेबी' तो कई 'डांसिंग क्वीन' भी बोल रहे हैं।