home page

Muskaan Baby Dance : नई हरियाणवी डांसर का डांस देख सपना चौधरी को भी आएगा पसीना

Muskaan Baby : हरियाणवी डांस का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। अब एक और हरियाणवी डांस ने अपने नाम का डंका बजा दिया है। उनके डांस को देखकर सपना चौधरी को भी पसीना आएगा। सपना चौधरी भी उनके हसीन डांस को देखकर हैरान रह जाएगी। डांसर ने अपनी यूनिक अदाओं से पब्लिक को दीवाना कर दिया है। 

 | 
Muskaan Baby Dance : नई हरियाणवी डांसर का डांस देख सपना चौधरी को भी आएगा पसीना

HR Breaking News (Muskaan Baby ka Dance) डांस की दुनिया में मुस्कान बेबी का अलग ही नाम बन चुका है। अब सपना चौधरी को डांस की क्वीन कहा जाता है, परंतु भविष्य में ये खिताब मुस्कान बेबी को ट्रांसफर होने वाला है।

इस डांसर ने पब्लिक को अपना दीवाना कर दिया है। मुस्कान बेबी का एक नया डांस आया है, जो आते ही  छा गया है लोगों ने डांस को खूब इंजॉय किया है।

 

डांस फ्लोर पर छा गई डांसर

मुस्कान बेबी ने डांस (Muskaan Baby Dance Video) फ्लोर को अपना बना लिया है। स्टेज पर कभी इस कौने पर तो कभी उस कौने पर मुस्कान बेबी झूम झूम कर डांस कर रही हैं। लोग उनके एक्सप्रेशंस के दिवाने हो रहे हैं। लोग उनकी ओर देखकर बस देखते ही रह जा रहे हैं। 

 

हैव्वी बैक पर रखकर हाथ हिला दिए दिलों के तार

मुस्कान बेबी ने डांस करते हुए बहुत यूनिक एक्सप्रेशंस दिए हैं। मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Dance) के यूनिक स्टेप्स को देखकर लोग देखते ही रह गए हैं। मुस्कान बेबी ने बैक पर हाथ रखकर बैक टू बैक ठुमके लगाते हुए लोगों के दिलों के तार हिला दिए हैं। 

 

 

सपना चौधरी के छूड़ा देंगी पसीने 

 मुस्कान बेबी सफेद रंग के टाइट सूट में बेहद खूबसूरत लग रही है। मुस्कान बेबी के डांस को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि इनके डांसिंग स्टेप्स को देखकर तो सपना को भी पसीना आएगा। मुस्कान बेबी के डांस में यूनिक एनर्जी दिख रही है, डांस की शुरुआत से लेकर यह अंत तक बरकरार है। 

शुरुआत की तो नहीं आता था डांस

मुस्कान बेबी ने जब डांस की शुरुआत की तो तब उनको डांस नहीं आता था। मुस्कान बेबी ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के डांस को देखकर व अन्य डांसर्स के डांस को देखकर सीखा है। मुस्कान बेबी ने यह बात खुद एक इंटरव्यू में बताई है।