Muskan Baby Dance : सपना के गाने पर मुस्कान बेबी ने ठुमकें लगाकर तोड़ी स्टेज, फैंस भरने लगें आहें

HR Breaking News- (Haryanvi song)। सपना चौधरी को हरियाणा समेत पूरे देश में डांस क्वीन (Sapna Choudhary hit Dance) के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी ने अपने डांस से हरियाणवी स्टेज डांस को नए मुकाम पर पहुंचाने का काम किया है। इन दिनों नई हरियाणवी (Haryanvi Dance Video) स्टेज डांसर मुस्कान बेबी अपने डांस से लोगों को दीवाना बना रही है।
मुस्कान बेबी ने बहुत थोड़े समय में अपने कातिलाना डांस से करोड़ों लोगों के दिलों (muskan baby dance Video) में खास जगह बनाने का काम किया है। सोशल मीडिया पर भी इनके डांस वीडियो वायरल होते नजर आते हैं।
'मेरा के नापेगा भरतार' गाने पर मुस्कान बेबी ने मचाई धूम-
हरियाणवी स्टेज डांसर मुस्कान बेबी ने इस वायरल वीडियो में हरियाणवी गाने 'मेरा के नापेगा भरतार' (Mera ke napega bhartar Dance Video) पर गजब का डांस किया है। मुस्कान बेबी इस वीडियो में अपने ठुमकों (muskan baby dance on haryanvi song) से वहां पर मौजूद लोगों को अपना दीवाना बना रही है। मुस्कान बेबी के इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे है। मुस्कान बेबी (muskan baby Stage dance) के डांस को देखने के लिए उनके फैंस बेताब रहते है। हरियाणवी गाने पर मुस्कान सूट सलवार में गजब की अदाओं का जादू लोगों के दिलों पर बिखेर रही है।
इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो-
स्टेज डांसर मुस्कान बेबी के डांस वीडियो (Muskan baby Viral dance) अक्सर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर काफी वायरल होते रहते है। इन दिनों हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (muskan baby Hit dance) का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी स्टेज पर लेटकर काफी हसीन डांस करती हुई नजर आ रही है। मुस्कान बेबी (muskan baby latest dance) के डांस को देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस मुस्कान बेबी पर जमकर प्यार लूट रहे हैं। अब हाल ही में इस वायरल वीडियो में इस वीडियो में भी वह पीले रंग की सलवार-कुर्ती में कमाल का डांस कर रही हैं।