Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने घूंघट में लगाए ठुमके, फैंस मारने लगे सीटियां

HR Breaking News : (muskan baby ka dance)। जब मुस्कान बेबी घूंघट करके देसी अंदाज में डांस करती हैं तो लोगों के दिल मचल जाते हैं। अपने हुस्न और अदाओं से बिजली गिराने वाली मुस्कान बेबी की तुलना अब लोग सपना चौधरी (sapna chaudhary dance) से करने लगे हैं। एक डांस वीडियो में मुस्कान बेबी ऐसे ठुमके लगा रही हैं कि इन्हें देखकर फैंस सीटियां मारने लगे हैं। यह वीडियो धड़ाधड़ वायरल (Muskan Baby Viral Video) हो रहा है। इस डांस वीडियो को देखकर बूढ़े भी जोश में आ गए हैं।
मटकते हैव्वी फिगर से नहीं हट रही नजरें-
फैंस की नजरें मुस्कान बेबी (Muskan Baby new dance video) के मटकते हैव्वी फिगर पर टिकी हैं। उनके डांस स्टेप को देखकर हर कोई दिल हार बैठा है। वे एक बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही हैं। करण-अर्जुन फिल्म का गाना ' लांबा-लांबा घूंघट' गाने पर मुस्कान बेबी की ओवरलोड जवानी के ठुमके देख फैंस घायल हो रहे हैं।
ये डांसर अब पूरी हरियाणवी डांस (haryanvi dance video) इंडस्ट्री में धमाका मचा रही हैं। आज इनके डांस के दीवाने यूपी, बिहार और राजस्थान-हरियाणा में लाखों की संख्या में हैं।
डांस व खूबसूरती की फैंस कर रहे तारीफ-
सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाली मुस्कान बेबी के डांस (Muskan Baby old dance) के चर्चे भी फैंस के बीच खूब होते रहते हैं। इस वायरल डांस वीडियो (haryanvi stage dance) को देखकर फैंस इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इनके डांस व खूबसूरती पर कमेंट कर रहे हैं। इंटरनेट पर डांसिंग व ब्यूटी क्वीन मुस्कान बेबी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
' लांबा-लांबा घूंघट' (lamba lamba ghooghat) गाने पर मुस्कान बेबी के डांस को लाखों बार देखा जा चुका है। व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फैंस बार बार इस गाने पर मुस्कान बेबी के डांस (Muskan Baby hit dance) को देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं।