Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने कुर्ता उठाकर मटकाई कमर, डांस देख फैंस हुए पानी-पानी

HR Breaking News - (Muskaan Baby Haryanvi Dance) आज के समय में मुस्कान बेबी के डांस का जलवा दूर-दूर तक फैला हुआ है। जब भी इनका स्टेज शो होता है तो इनके डांस को देखने के लिए लाखों लोगो की भीड़ जमा हो जाती है। इनके मदमस्त डांस को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। इंटरनेट पर मुसकान बेबी के डांस विडियों आए दिन तहलका मचाते रहते है।
इनके डांस का जादू न सिर्फ बच्चों पर बल्की बूढ़ों पर भी छाया रहता है। इनकी एक झलक देखने को फैंस बेताब रहते हैं। इनके डांस का रूक्का (Muskaan Baby Viral Video) न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरी दुनिया में छाया हुआ है।
इस गाने पर मुस्कान बेबी ने मटकाई कमर
आए दिन मुस्कान बेबी का कोई न कोई डांस (muskan baby dance) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी मुस्कान बेबी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में मुस्कान बेबी 'सारे लडको की कर दो शादी' (Sare ladko ki kar do shadi) गाने पर काफी गदर का डांस कर रही है।
वायरल हो रहे डांस विडियों में मुस्कान बेबी कुर्ता उठाकर (muskan baby Old Dance) कमर मटका रही है। इस डांस विडियों को देख फैंस पानी-पानी हो रहे है। फैंस इनके मदमस्त डांस को देख क्रेजी हो जाते हैं और इनके डांस को देख मदहोश हो जाते हैं। इनके डांस का जादू न सिर्फ बच्चों पर बल्की बूढ़ों भी जोश आ जाता है।
सलवार सूट पहन हिलाया बदन
मुस्कान बेबी के इस वायरल डांस वीडियो (muskan baby Old Dance video) को यूट्यूब पर आज से 5 साल पहले रिलीज किया गया था। अभी तक इस डांस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है। मुस्कान बेबी इस विडियों में इतनी प्यारी लग रही है कि फैंस इन्हे बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे है।
फैंस इनके डांस (haryanvi stage show) के बीच लग रहे ठुमकों को देख क्रेजी हो रहे हैं। वहीं वायरल डांस वीडियो में मुस्कान बेबी पीच कलर का सूट पहला हुआ है। पीच सूट में मुस्कान बेबी किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही है।