Muskan Baby Dance : हरियाणवी गाने की बीट पर मुस्कान बेबी ने दिखाई गजब की अदाएं

HR Breaking News : (Muskan Baby Dance) हरियाणवी डांसर की लिस्ट में मुस्कान बेबी का नाम सबसे उपर आता है। मुस्कान बेबी के डांस ने इंटरनेट जगत में तहलका मचा दिया है। ताबड़तोड़ ठुमकों के साथ लवली फेस एक्सप्रेशन देकर मुस्कान बेबी ने लोगों के दिलों की धक धक बढ़ा दी है।
मुस्कान बेबी डांस की दुनिया में अपने नाम चमका रही है। विदेशों में भी मुस्कान बेबी के डांस विडियों की चर्चा होती रहती है। इन दिनों आरसी का एक डांस वीडियो इंटरनेट का पारा बढ़ा रहा है।
कमर पर रखकर हाथ ठाया धुम्मा
मुस्कान बेबी ने स्टेज पर अपनी ही मस्ती में डांस किया है। मुस्कान बेबी ने कमर पर हाथ रखकर खुले बालों में मस्ती करते हुए डांस किया है। मुस्कान बेबी के डांस (Muskan Baby Dance) को देखकर पब्लिक में भी मस्ती छा गई है। मुस्कान बेबी ने कमर को भी 90 डिग्री झूककर मटकाया है।
मोरनी सी चाल चलते हुए दिखाए लटके झटके
मुस्कान बेबी ने स्टेज पर डांस करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुस्कान ने स्टेज पर मोरनी सी चाल चलते हुए लटके झटके दिखाए हैं। उनके लटकों झटकों को देखकर बूढ़ों में भी जवानी का जोश भर रहा है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance) ने पूरी पैसा वसूल परफोर्मेंस दी है।
गाने की बीट पर दिखाई गजब की अदाएं
मुस्कान बेबी डांस करते हुए बहु रंगीली गाने के हर बोल पर अलग स्टेप कर रही हैं। उन्होंने ने गाने के एक एक बोल पर यूनिक स्टाइल दिखाया है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance Video) के डांसिंग स्टाइल को देखकर लोग दीवाने हो उठे हैं।
ठुमकों से बढ़ा दिया पारा
मुस्कान बेबी ने स्टेज पर डांस करते हुए डीप नेक सूट पहना हुआ है। मुस्कान बेबी ने डीप नेक सूट में पारा बढ़ा दिया है। मुस्कान बेबी का डांस देखकर लोग उनके डांस (Muskan Baby Dance) की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने तारीफों में कोई कसर नहीं छोड़ी है।