home page

Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने छुड़ाए गोरी नागोरी और सपना चौधरी के पसीने, स्टेमिना देख पब्लिक हुई दीवानी

Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी के डांस में काफी अलग अदाएं होती है। हरियाणी डांस में मशहूर सपना चौधरी और गोरी नागोरी के सामने मुस्कान बेबी के डांस का क्रेज चल रहा है। मुस्कान बेबी की डांसिंग अदाएं काफी यूनिक हैं। मुस्कान बेबी पब्लिक में बेधड़क डांस के लिए जानी जाती हैं। 

 | 
Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने छुड़ाए गोरी नागोरी और सपना चौधरी के पसीने, स्टेमिना देख पब्लिक हुई दीवानी

HR Breaking News (Muskan Baby Dance) डांस इंडस्ट्री की देसी क्वीन सपना चौधरी और छोटी शकीरा गोरी नागोरी को मुस्कान बेबी ने अपने डांस से तगड़ा झटका दिया है। आज के समय में मुस्कान बेबी के डांस की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। कहीं भी डांस आयोजित होना है तो लोगों की डिमांड मुस्कान बेबी के डांस ही रहती है। मुस्कान बेबी ने एक बहुत ही हसीन डांस किया है। 

टाइट फिटिंग के सूट में लगाए ठुमके 


मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance) ने टाइट फिटिंग के सूट में गजब का डांस किया है। टाइट फिटिंग का सूट पहनकर मुस्कान बेबी ने स्टेज पर कभी इधर तो कभी उधर जा जाकर ठुमके लगाए हैं। पब्लिक ने उन पर पैसों की बारिश कर दी है। लोग मुस्कान बेबी का डांस देखकर खुश नजर आ रहे हैं। 

जमकर बरसे मुस्कान बेबी पर नोट 


मुस्कान बेबी के डांस (Muskan Baby Dance) के दौरान लोगों ने उनको खूब इनाम दिया है। मुस्कान बेबी जैसे-जैसे स्टेप्स कर रही हैं लोग स्टेज पर जाकर उनके ऊपर नोटों की बारिश कर रहे हैं। मुस्कान बेबी ने अपने डांस के दौरान बेहद प्यारे एक्सप्रेशंस भी दिए हैं। 

सपना और गोरी नागोरी के छुड़ा दिए पसीने 


मुस्कान बेबी ने ऐसा गजब का डांस (Muskan Baby Dance) किया है कि पब्लिक झूमने पर मजबूर हो रही है। लोग कह रहे हैं कि उनकी एनर्जी के सामने तो सपना चौधरी और गोरी नागोरी के भी पसीने छूट जाएंगे।

मुस्कान बेबी ने अपनी हैव्वी बैक और खिंचवा फिगर को पूरी एनर्जी के साथ हिलाया है। लोग मुस्कान बेबी की एनर्जी को देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

सपना चौधरी की तरह है मुस्कान बेबी की लाइफ


मुस्कान बेबी ने भी सपना चौधरी की तरह मजबूरी में डांस की शुरुआत की थी। सिर से पिता का साया उठने के बाद मुस्कान बेबी ने डांस (Muskan Baby Dance) इंडस्ट्री में घर चलाने के लिए कदम रखा था।

वहीं इससे अलग गोरी नागोरी की बात करें तो गोरी नागोरी का सपना बचपन से ही डांसर बनने का था। परंतु, घर वालों को उनका डांसर बनना पसंद नहीं था।