Muskan Baby Dance : चुन्नी मैं परफ्यूम पर मुस्कान बेबी ने मटकाई ऐसी कमर लोगों के बीच मची खलबली
Muskan Baby Dance :डांस की दुनिया में सेंसेशन मुस्कान बेबी के डांस ने डांस की दुनिया में तहलका मचा रखा है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby) ने अपने लक को ऐसा हिलाया है कि युवा ही नहीं, बूढ़ों में भी जोश भर गया है। फैंस उनके डांस के साथ झूम रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस ऐसे टकटकी लगाकर डांस देख रहे हैं कि एक भी मूव को मिस नहीं करना चाहते हैं।

HR Breaking News (Muskan Baby Dance) हरियाणवी डांस में मुस्कान बेबी ने अपने डांस मूव्स से सपना चौधरी को भी टक्कर दे दी है। मुस्कान बेबी के डांस मूव्स ने फैंस में जोश भर दिया है। मूस्कान बेबी के डांस की धूम इंटरनेट पर हमेशा देखने को मिलती है। डांसर मुस्कान बेबी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance Video) लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby) का क्रेज भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है।
टाइट फिटिंग के सूट में लचकाई कमर
मुस्कान बेबी (Muskan Baby ) की कातिलाना अदाएं लोगों को दीवाना बना दिया है। मुस्कान बेबी ने पूरी एनर्जी के साथ अपनी कमसीन कमर और टाइट सूट में अपने फीगर को हिलाया है। उनके डांस के देखकर फैंस भी आहें भर रहे हैं। मुस्कान बेबी ने डीप गले के सूट में अपने क्लीवेज को दिखाया है।
हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancers) मुस्कान बेबी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। मुस्कान बेबी अपने डांस से फैंस के पसीने छुड़ाते नजर आ रही हैं। मुस्कान बेबी का कमरतोड़ डांस वीडियो (Muskan Baby) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
चुन्नी मैं परफ्यूम पर मुस्कान बेबी ने किए यूनिक डांस स्टेप
मुस्कान बेबी ने वायरल डांस वीडियो में गदर डांस किया है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance Video) के देहाती ठुमकों को देखकर बुजुर्गों में जोश आ रहा है तो मुस्कान के बैली हिलाने से युवा क्रेजी हो रहे हैं। चुन्नी मैं परफ्यूम पर मुस्कान बेबी ने ऐसी कमर मटकाई है कि लोगों के बीच खलबली मच गई। वीडियो में मुस्कान बेबी ने (Muskan Baby Video) सलवार सूट पहनकर कमर लचकाई है।
अदाओं का कहर लोगों पर गिराया
मुस्कान बेबी ने इस वीडियो में अपना दुप्पटा तार फैंका और अपनी मदमस्त अदाओं का कहर लोगों के उपर गिरा दिया। आरसी उपाध्याय ने अपने अंग अंग को गाने की एक एक बीट पर मटकाया है। इससे फैंस बेकाबू होते नजर आए और मुस्कान बेबी (Muskan Baby ) का क्रेजी डांस देखकर क्रेजी हो गए।