लोगों ने कमी बता उड़ाया मजाक लेकिन आत्मविश्वास को बढ़ाया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम करवाया दर्ज

HR BREAKING NEWS. अगर आप टिकटॉक पर स्क्रॉल करेंगे तो सबसे बड़े मुंह वाली सामंथा रेमस्डेल के बारे में जान सकेंगे। अमेरिका के कनेक्टिकट की सामंथा रेम्सडेल ने बड़ा मुंह खोलने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। सामंथा ने अपने मुंह के साइज का वीडियो बनाकर टिकटॉक पर पोस्ट किया जो वायरल हो गया। यह वीडियो वायरल होने के बाद सामंथा को दुनिया के सबसे बड़े माउथ गैप वाली महिला के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में मदद मिली। उसका मुंह 6.52 सेमी यानी 2.56 इंच खुलता है। सामंथा अपने मुंह में एक पूरा सेब रख सकती है। इस महिला ने अपने असामान्य मुंह के सोशल मीडिया पर कई फोटो भी पोस्ट किए हैं।
वह अपने फॉलोअर्स की सलाह पर ही एक डेंटिस्ट के पास गई और अपने मुंह के गैप को नापा। उसके बाद सामंथा ने सबसे बड़े मुंह खुलने के गैप का रिकॉर्ड बनाया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल एजुकेटर की उपस्थिति में डॉ. एल्के चुंग ने डिजिटल केलिप्टर की मदद से सामंथा के मुंह की लंबाई और चौड़ाई देखी ताकि उसकी मैक्जिमम स्ट्रेचिंग का पता लग सके। सामंथा को बहुत कम उम्र से इस बात का अंदाजा था कि उसका मुंह बहुत बड़ा है। उसकी लंबी सी मुस्कान बचपन के फोटो में भी साफ दिखाई देती थी। हालांकि उसके परिवार में किसी ओर का मुंह इतना लंबा नहीं है।
इत्तेफाक से यही उसकी खूबी बन गई जिसकी वजह से उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई। सामंथा ने बताया कि अपने बड़े मुंह की वजह से बचपन में दूसरे बच्चे उसका मजाक उड़ाते थे और उसे ‘बिग बॉस माउथ’ कहकर चिढ़ाते थे। अपनी इसी खूबी की वजह से वह लार्ज साइज के फ्रेंच फ्राइज को मुंह में आराम से रख सकती हैं।