Prakash raj : इस एक्टर ने पत्नी और बेटियो को छोड़ अपने से 12 साल कम उम्र की लड़की के साथ की शादी
HR BREAKING NEWS । प्रकाश राज भले ही आज सिनेमा जगत का एक जाना-माना नाम हो, लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. वे पहले थिएटर (Theater) में काम करते थे. उन्हें स्टेज शो के लिए महज 300 रुपए प्रति महीना मिलते थे. उन्होंने कन्नड़, तमिल, मलयाली, मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया है।
प्रकाश राज की जीवनी (prakash raj biography in hindi)
अपने कैरियर (Carrier) के शुरुआती दिनों में प्रकाश राज ने कन्नड़ भाषा के टीवी सीरियल में काम करना शुरू किया। कन्नड़ भाषा के टीवी सीरियल ‘बिसिलु कुदुरे’ (Bisilu Kudure) में उन्हें पहली बार टीवी पर देखा गया लेकिन प्रकाश राज को पहचान तमिल फिल्मों से मिली।
1994 में उन्होंने ‘duit’ फ़िल्म से तमिल सिनेमा (tamil cinema) से डैब्यू किया। उन्होंने कई फिल्मों में तरह तरह का अभिनय किया।लेकिन उन्हें असली पहचान खलनायक के रूप में मिली।लम्बे समय तक साउथ फिल्मों में काम करने के बाद, प्रकाश राज ने बॉलीवुड का रुख किया। 2009 में वॉन्टेड फ़िल्म (wanted film) से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। इस फ़िल्म में प्रकाश राज ने खलनायक के किरदार में थे। उनका ये किरदार लोगो को काफी अच्छा लगा।
prakash raj films :इसके बाद प्रकाश राज ने ‘सिंघम’, ‘दबंग-2’, ‘मुंबई मिरर’, ‘पुलिसगिरी’, ‘हिरोपंती’, ‘जंजीर’ इत्यादी फिल्मों में काम किया और दर्शकों को अपने अभिनय की अदा का क़ातिल कर लिया। प्रकाश राज ने अपने अभिनय से सिनेमा जगत में लोगो के दिल तो खूब जीते है।
दूसरी ओर पर्दे के पीछे का उनका जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। 1994 मे प्रकाश राज ने ललिता कुमारी से शादी की। ललिता कुमारी तमिल अभिनेत्री है। शादी के बाद प्रकाश राज 3 बच्चों के पिता बने। उनकी इस शादी से 2 बेटियां और एक बेटा है।
शादी के बाद प्रकाश राज की ज़िंदगी एक दम सही पटरी पर दौड़ रही थी।
लेकिन, अचानक 2005 में उनके बेटे की मौत हो गई। उनके बेटे की उम्र मात्र 5 साली थी। प्रकाश राज को इससे बहुत तकडा सदमा लगा। प्रकाश राज ने बताया वह मात्र 5 साल का था और ऊँची मेज पर एक पैर ऊपर करके पतंग उड़ा रहा था।
पैर पिछल जाने से वो गिर पड़ा और चोट लग गई। उसके कुछ महीने बाद उनके बेटे को दौरे पड़ने लगे। जिससे उसकी मौत हो गई। किसी को कुछ समझ नही आया। इस घटना ने प्रकाश को अंदर से तोड़ दिया था। प्रकाश ने बयान में कहा था प्रकृति के खिलाफ हम बहुत कमजोर और असहाय है। मैं अपनी दोनो बेटियो से बेहद प्यार करता हूं लेकिन मैं अपने बेटे को भी कभी भुला नही पाऊंगा।
प्रकाश और उनकी पत्नी का रिश्ता उनके इकलौता बेटे के कारण बदल गया। इस कपल ने रिश्ते को बचाने के बहुत कोशिश की लेकिन आखिरकार 2009 में दोनो अलग हो गए। और एक दूसरे को तलाक देने का फैसला कर लिया। तलाक देने के एक साल बाद प्रकाश राज ने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी रचा ली। दोनो की उम्र में 12 साल का अंतर है।
प्रकाश राज के अनुसार पोनी से उनकी मुलाकात ललिता (Lalita) के केश के दौरान हुई थी। 3 फरवरी 2016 को पोनी वर्मा से शादी करने के बाद 50 साल की उम्र में वो बेटे वेदांत के पिता बने। इस बीच प्रकाश राज का कहना है कि ललिता (Lalita) को तलाक देने के बाद वो आज भी अपनी बेटियो से बहुत प्यार करते है और उनसे आज भी रिश्ता बरकरार है। आज भी उन्हे बेटियो के साथ देखा जाता है।
