home page

Pranjal Dahiya Dance : 24 साल की छोरी ने सपना चौधरी की कर दी छुट्‌टी

Pranjal Dahiya Dance : सपना चौधरी ने डांस की बदौलत देश विदेश में प्रसिद्धि हासिल की है। आज के समय में सपना चौधरी के बाद कई अदाकाराएं उनको टक्कर देती दिख रही हैं। स्टेज डांस के मामले में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं इनकम व फीस के हिसाब से भी लड़कियां सपना को टक्कर दे रही हैं।  

 | 
Pranjal Dahiya Dance : 24 साल की छोरी ने सपना चौधरी की कर दी छुट्‌टी

Hr Breaking News (Pranjal Dahiya Dance) : इस सोशल मीडिया के दौर में बहुत सी अदाकाराएं गानों की दुनिया में मॉडल के तौर पर फेमस हो रही हैं।  रिल से अपने करियर को मेन स्ट्रीम में लेकर आ रहा है। लेकिन जब सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने शुरुआत की तो उनके पास ये जरिया नहीं था। वो माउथ पब्लिसिटी से लोगों में लोकप्रिय हुई हैं। लेकिन आज के समय में भी ऐसी अधाकाराएं हैं, जिन्होंने ने शुरुआत चाहे रिल्स से की हो, लेकिन असल पहचान उनके मेन स्ट्रीम में आने के बाद उनके डांस से ही मिली।

यहां हम बात कर रहे हैं, हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया (Haryanvi Dancer) की। प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) अपने डांस से हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भी टक्कर देती हैं। वह गानों की दुनिया में आने से पहले रिल्स वीडियों बनाती थीं। जब वह इंडस्ट्री में आई तो ऐसी छा गई कि हर गाने में मॉडल के तौर पर उनकी डिमांड बढ़ गई। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की झलक लोगों को उनकी अदाओं में देखने को मिली। 
 

 

डांस के दौरान फेस एक्सप्रेशन हैं बेमिसाल


सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Story) हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गई हैं। वह पंजाबी गानों में भी नजर आ चुकी हैं। प्रांजल दहिया ने कम समय में ही अपनी मेहनत के दम पर जो मुकाम पाया है उसे पाने में लोगों की जिंदगी बीत जाती है।

 
प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का आज बहुत नाम है और हर कोई उनकी प्रशंसा करता नजर आता है। बताते हैं कि उन्होंने डांस के मामले में सपना चौधरी (sapna chaudhary) को भी टक्कर दी है। जिप्सी जैसे गानों में उन्होंने गजब का डांस किया है। प्रांजल दहिया के फेस एक्सप्रेशन भी लोगों को इंप्रेस करते हैं।

 

 

सपना चौधरी की तरह किया गजब डांस


आज हरियाणवी गाने देश भर में सुने और देखे जाते हैं। शुरूआत में प्रांजल दहिया ने 52 गज का दामन (52 gaj ka daman) गाने पर गजब डांस किया है। इस गाने से मशहूर हुईं प्रांजल दहिया की तुलना आजकल सपना चौधरी (sapna chaudhary) से की जा रही है। सपना चौधरी की तरह ही, प्रांजल दहिया के डांस स्टेप्स (Dance Staps) को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

 

प्रांजल दहिया की यह है स्टोरी


डांस की दुनिया में प्रांजल दहिया का नाम हर ओर फेमस है।द्ध प्रांजल दहिया की उम्र की बात करें तो वह काफी कम उम्र की हैं। उनका जन्म 5 मई 1996 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya ki Story) के के पिता का नाम शशि दहिया और मां का नाम सीमा दहिया है। प्रांजल दहिया का एक बड़ा भाई भी है, जिसका नाम सुशांत दहिया है। वहीं इनका एक छोटा भाई भी है, जिनका नाम राहुल दहिया है। प्रांजल दहिया की बड़ी बहन का नाम नेहा दहिया है। 

 

 

सपना चौधरी जितनी है फीस


प्रांजल दहिया ने पढ़ाई  फरीदाबाद के एक निजी स्कूल से हुई है। बताया जा रहा है कि वह फिलहाल ग्रेजुएशन कर रही हैं। उनका पूरा फॉकस मॉडलिंग पर है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya net worth) भी सपना चौधरी की तरह एक गाने के लिए 4 से 5 लाख रुपये चार्ज करती है। 


वहीं, बताया जाता है कि प्रांजल दहिया की कुल संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपये की है। उनको सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। प्रांजल दहिया की लुक्स के हिसाब से भी उनकी तुलना सपना चौधरी (sapna chaudhary) से की जाती है। प्रांजल दहिया की हाइट भी काफी मॉडल्स से ज्यादा है। वहीं उनकी डांसिंग अदाएं भी लोगों को दीवाना बनाती हैं। प्रांजल के हर स्टेज शो में हजारों लोगों की भीड़ रहती है।