home page

Pranjal Dahiya Dance : सपना चौधरी को टक्कर देने आई 25 साल की छोरी, बैक टू बैक ठुमकों से हिला दिया स्टेज

Pranjal Dahiya Dance : सपना चौधरी की डांस की बादशाहत खतरे में आ गई है। उनके डांस के सामने एक से बढ़कर एक डांसर के डांस आ रहे हैं। सपना चौधरी का अब एक 25 साल की छोरी ने टक्कर दे दी है। डांस हो या फिर हाइट और खूबसूरती, डांसर किसी भी मामले में सपना चौधरी से पीछे नहीं है। सपना चौधरी से 19 नहीं 21 की नाचती नजर आ रही हैं। 

 | 
Pranjal Dahiya Dance : सपना चौधरी को टक्कर देने आई 25 साल की छोरी, बैक टू बैक ठुमकों से हिला दिया स्टेज

HR Breaking News (Sapna Ka Dance) सपना चौधरी को लोग डांस की क्वीन के नाम से जानते हैं, परंतु अब उनके सामने गुलाबी क्वीन आ गई हैं। हरियाणा की इस 25 साल की छोरी ने सपना की फैन फॉलोइंग को झटका दिया है। लोग इनके डांस स्टेप्स और इनकी अदाओं के दीवाने हो गए हैं। लोग उनके डांस के दौरान खूब इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। 

 

 

इंटरनेट पर छा गई प्रांजल दहिया


इस डांसर का नाम प्रांजल दहिया (Pranjal Dahia) है। प्रांजल दहिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्रांजल दहिया बिल्कुल सपना चौधरी की तरह दिखाई दे रही हैं। लुक हो या फिर स्माइल या डांस एक्सप्रेशंस, पब्लिक को सब पसंद आ रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को इस डांसर ने कड़ी टक्कर दे दी है। 

 

 

अदाओं के फैन हुए लाखों लोग


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस को चाहने वाले भी लाखों फैन प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya)के लुक्स और डांस के फैन हो गए हैं। प्रांजल दहिया बिल्कुल सपना चौधरी की तरह दिख रही हैं। लोग दोनों को ही पसंद कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग प्रांजल दहिया को सपना से ऊपर बता रहे हैं। 

 

 

बैक टू बैक ठुमकों से हिला दिया स्टेज


25 साल की प्रांजल दहिया सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं। जिप्सी गाने पर छोरी के बैक टू बैक ठुमकों ने स्टेज हिला दिया है।

उनकी एक्टिंग और डांस को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। हरियाणा के सोनीपत में जन्मी प्रांजल दहिया पब्लिक को बहुत पसंद आ रही हैं। मुस्कान बेबी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। 

इन डांस ने दिलाई अलग पहचान


प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Dance) ने एक से बढ़कर एक डांस किए हैं। उनके जिप्सी गाने पर किए गए क्लेसिकल डांस और 52 गज का दामन गाने पर किए डांस ने प्रांजल दहिया को अलग पहचान दिलाई है। उनको लोगों को जबरदस्त प्यार मिला है। प्रांजल दहिया पंजाबी डांस इंडस्ट्री में भी छा गई हैं।