home page

पंजाबी सॉन्ग पर Pranjal Dahiya ने मटक-मटक कर किया डांस

हरियाणा की फेमस सिंगर और डांसर प्रांजल दहिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। बीते दिनों में डांसर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रांजल पंजाबी गाने पर कातिलाना डांस करती नजर आ रही है। देखें हॉट डांस वडियो....

 | 
पंजाबी सॉन्ग पर Pranjal Dahiya ने मटक-मटक कर किया डांस

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Pranjal Dahiya Dance Video : सोशल मीडिया पर अकसर डांसर प्रांजल दहिया के हरियाणावी सॉन्ग पर डांस वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन इस बार इंटरनेट पर प्रांजल का हरियाणवी नहीं पंजाबी सॉन्ग पर डांस जमकर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : Affair : मेहमान बनकर आये ननंद के पति के साथ पत्नी ने किया ये काम, ये थी इसकी वजह

 

प्रांजल ने स्टेज पर मटकाया फिगर- 

 


वायरल वीडियो में प्रांजल किसी प्रोग्राम में स्टेज पर परफॉरमेंस देती दिख रही हैं। उसने पीले रंग पर हरे रंग से कढ़ाई किया हुआ लहंगा-चोली पहना हुआ है। गाने के बोल के साथ प्रांजल बेहद आकर्षक डांस स्टेप कर रही हैं। वह गाने के संगीत के साथ बेहद एनर्जी से डांस करती दिख रही हैं।

प्रांजल के डांस वीडियो ने लोगों को बनाया दीवाना- 

ये भी पढ़ें : Affair : 35 साल की मकान मालकीन ने 24 साल के लड़के से बनाए संबंध, अब हुई मुश्किल


कुछ ही घंटों में वीडियो पर 19 हजार से अधिक लाइक हो चुके हैं। नेटिजन्स वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर लोग कमेंट कर प्रांजल के डांस और ड्रेस की तारीफ कर रहे हैं। प्रांजल ने कान मे बड़ी झुमकी पहनी हुई हैं। वीडियो के बैकग्राउंट में पंजाबी सॉन्ग बजता सुनाई दे रहा है। प्रांजल अपने डांस स्टेप में गाने के बोल को पूरी तरह निभा रही हैं।