preeti lathwal ने नीले सूट में स्लोली स्लोली हिलाया अपना हैवी फिगर
Preeti lathwal Dance Video : प्रीति लठवाल का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। प्रीति लठवाल अपने डांस (Preeti lathwal Dance) को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती है। प्रीति लठवाल को हरियाणा की दूसरी सपना कहा जाता है। प्रीति की स्टेज पर एंट्री लोगों में जोश पैदा कर देती है। इनके डांस स्टेप्स (Preeti lathwal New Dance Video) भी लाजवाब हैं। प्रीति लठवाल अक्सर स्टेज शो करती नजर आती हैं। वैसे प्रीति बतौर मॉडल कई गानों में एक्टिंग भी कर चुकी हैं।
HR BREAKING NEWS (Preeti lathwal Dance)। हरियाणा की दूसरी सपना यानी प्रीति लठवाल के डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं। अपनी दिलकश अदाओं से लाखों दिलों को धड़कनों को बढ़ाने वाली प्रीति लठवाल के वीडियो फिर से वायरल होने लगे हैं। प्रीति लठवाल का इन दिनों जो डांस वीडियो (Preeti lathwal Dance) बहुत वायरल हो रहा है वो स्टेज प्रोग्राम का है।
ये भी देखें : Muskan Baby : तू कच्ची कली पर मुस्कान बेबी ने फर्राटेदार हिलाया लक
लोगों को खूब बहा रहा प्रीति लठवाल का डांस
प्रीति लठवाल अक्सर हरियाणवी गाने पर परफॉर्म करके लाइमलाइट में आईं प्रीति लठवाल दूसरी सपना के नाम से जानी जाती हैं। इन दिनों यूट्यूब पर उनका स्टेज शो का डांस वीडियो वायरल (Preeti lathwal Video Viral) हो रहा है। प्रीति इस डांस वीडियो में लाल रंग के सूट में नाचती दिख रही हैं। साथ उनके डांस से भीड़ में भी एनर्जी आ गई है। जेसे ही प्रीति बैक डांस स्टेप्स कर रही हैं तो लोग हूटिंग करते दिख रहे हैं।
ये भी देखें : Muskan Baby : तू कच्ची कली पर मुस्कान बेबी ने फर्राटेदार हिलाया लक
ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी कैरियर की शुरूआत
वायरल हो रहे वीडियो में Preeti lathwal ने कमाल के डांस स्टेप्स किए हैं. उनके डांस परफॉर्मेंस को देखने फैन्स की भारी भीड़ जुटी हुई थी। वैसे भी प्रीति लठवाल के डांस वीडियो सोशल पर आते ही छा जाते हैं. उनका यह डांस वीडियो भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।
हम आपको बतादें कि प्रीति लठवाल ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। इन्होंने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थी। प्रीत लठवाल शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी। वहीं अगर अब की बात करें तो आज प्रीति लठवाल का नाम टॉप डांसर में आता है। फिलहाल सबसे ज्यादा स्टेज शो प्रीति लठवाल ही करती दिख रही हैं। प्रीति एक स्टेज शो की लाखों रुपये फीस लेती हैं।
