Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी के झन्नाटेदार डांस देख झूम उठे लोग, फैंस बोले-आपके बढ़कर कौन
HR Breaking News - (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांसर रचना तिवारी आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी की तरह ही रचना तिवारी की भी लंबी फैन फालोइंग है। रचना तिवारी के डासं वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल होते रहते हैं। अब इन दिनों रचना तिवारी (rachna tiwari viral video) के एक डांस वीडियो ने इंटरनेट पर पारा हाई कर रखा है, जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं।
डांसिंग अंदाज देख फैंस हुए फिदा-
रचना तिवारी जैसे ही स्टेज (rachna tiwari stage dance) पर डांस के लिए आती है तो फैंस में अलग ही जोश आ जाता है। रचना तिवारी के डांस को देख फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ने लगती है। अब हाल ही में रचना तिवारी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमे रचना तिवारी स्टेज पर इस हरियाणवी गाने "मै तो उसकी दीवानी बनुगी" (me to uski diwani banungi) पर जोरदार ठुमके लगा रही है।
रचना के डांस को देख फैंस हुए दीवाने-
रचना तिवारी के झन्नाटेदार डांस (haryanvi dancer rachna tiwari) को देख सबका दिल धड़क जाता है। सपना चौधरी के डांस की लोकप्रियता का अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो से लगा सकते हैं। रचना तिवारी के डांस का हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कोई अल्टरनेट नहीं है। इस वायरल डांस वीडियो के दौरान युवाओं और बूढ़ों का दिल दीवाना बना हुआ है।
स्टेज पर रचना ने किया कूद-कूदकर डांस-
रचना तिवारी (rachna tiwari viral Dance) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी कूद-कूदकर डांस करती दिख रही हैं जिन्हें देख युवाओं और बूढ़ों का दिल दीवाना बना हुआ है। आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा।
इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल हो रहा डांस वीडियो-
हालांकि रचना तिवारी का ये डांस वीडियो (rachna tiwari dance Video) काफी पुराना है, लेकिन ये डांस वीडियो एकदम धुंआधार है। अगर आप भी रचना तिवारी के डांस के फैंस है तो आपको भी इस डांस वीडियो को जरूर देखना चाहिए। इस वायरल डांस वीडियो में रचना तिवारी के ठुमके देखकर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब तक इस वायरल डांस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं।
