Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी ने लटके-झटकों से मचाया बवाल, देख झूम उठे फैंस

HR Breaking News - (Rachna Tiwari Dance )रचना तिवारी अपने कातिलाना डांस के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। रचना तिवारी के डांस (Haryanvi Dancer Rachna Tiwari )की एनर्जी फैंस में जोश भर देती है। अब इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो फैंस के दिलों पर कहर बरपाता नजर आ रहा है। फैंस रचना तिवारी के इस डांस वीडियो को देख कायल हो रहे हैं।
इस गाने पर लचकाई जोरदार कमर-
हरियाणवी डांसर रचना तिवारी (haryanvi dancer rachna tiwari) को आज कौन नहीं जानता है। अब हाल ही में रचना तिवारी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे रचना तिवारी स्टेज पर इस हरियाणवी गाने हटा सावन की घटा (Hata Sawan Ki Ghata) पर जोरदार ठुमके से कहर बरपाती नजर आ रही है।
डांस देख धड़का फैंस का दिल-
रचना तिवारी के डांस की फैन फालोइंग लाखों में हैं। रचना तिवारी के डांस वीडियो (Rachna Tiwari Viral Dance ) को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। अब इस वायरल डांस वीडियो में रचना तिवारी स्टेज पर लटके-झटकों से बवाल मचाती नजर आ रही है। फैंस रचना तिवाररी के इस डांस वीडियो को बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं।
वैसे तो अक्सर ही सोशल मीडिया पर रचना तिवपारी के डांस वीडियो जमकर वायरल होते रहते हैं। रचना तिवारी के डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किया जाता है, जिनकी चाहत में सबका दिल धड़क जाता है।
रचना तिवारी ने इस गाने पर मचाई धूम-
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के बाद रचना तिवारी के डांस का कोई तोड़ नहीं दिख रहा है। इस गाने पर डांस करते हुए रचना तिवारी (rachna tiwari dance video) स्टेज पर कूद-कूदकर डांस करती दिख रही हैं रचना तिवारी के डांस को देख युवाओं और बूढ़ों का दिल दीवाना बना हुआ है।
रचना तिवारी (Rachna Tiwari Haryanvi Dance) अपनी खूबसूरती से भी कहर ढाती नजर आती है। हरियाणवी डांसर रचना तिवारी टाइट सूट में स्टेज पर एकदम क्यूट लग रही हैं। गुलाबी कलर के सूट में रचना तिवारी कूद-कूदकर डांस कर फैंस को दीवाना बनाती नजर आ रही है।