Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी ने स्टेज पर ठुमकों से मचाया तहलका, दिल हार बैठे फैंस

HR Breaking News - (Haryanvi song)। रचना तिवारी अपने डांस के चलते दुनियाभर में मशहूर हो चुकी हैं। फैंस रचना तिवारी के डांस को देखने के लिए बेताब रहते हैं। रचना तिवारी हरियाणवी गानों पर जोरदार ठुमके से स्टेज पर तहलका मचा देती हैं। अब इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जिसमे रचना तिवारी (Haryanvi Dance Rachna Tiwari) चोली में पानी डालकर स्टेज पर आग लगाती नजर आ रही है।
दिलकश अदाओं से मचाया गदर
सपना चौधरी की तरह ही रचना तिवारी (Rachna tiwari Satge dance) का भी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। रचना स्टेज पर अपनी दिलकश अंदाओ से बवाल मचा देती है। अब इन दिनों रचना का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे रचना तिवारी स्टेज पर लाल कलर के सूट में "नई सी बोतल ला" (nyi si bottle laa) पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है।
लटके-झटके से किया फैंस को मदहोश
रचना तिवारी (Rachna Tiwari Dance Video) का डांस देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। अब इस वायरल हो रहे वीडियो में भी रचना तिवारी लाल सूट पहने स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। इस गाने पर डांस करते हुए रचना तिवारी (Rachna Tiwari haryanvi Dance) पहले अपने ऊपर बोतल से पानी की बौछार कर रही हैं, फिर लटके-झटके से फैंस को कायल करती नजर आ रही है।
धड़ल्ले से वायरल हुआ वीडियो
हालांकि उनका यह डांस वीडियो (Rachna Tiwari Dance) थोड़ा पुराना है, लेकिन आज भी इस वायरल डांस को देख और रचना तिवारी को पानी की बौछार के साथ ठुमका लगाते देख हर कोई उनका दीवाना बन गया है। इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में रचना तिवारी के डांस मूव्ज देखने लायक है और अपने इस डांस वीडियो से रचना तिवारी स्टेज पर गर्दा मचाती नजर आ रही है।