Rachna Tiwari Dance : कुर्तें में पानी डाल रचना तिवारी ने कमरतोड़ डांस से मचाया गदर
HR Breaking News : (Rachna Tiwari Dance) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई ऐसी क्वीन हैं जो अपने डांस से इंटरनेट पर धमाल मचाने का काम कर रही हैं। इन्हीं मशहुर डांसर्स की लिस्ट में रचना तिवारी का नाम भी शामिल है। रचना तिवारी के डांस का फैंस खूब पसंद करते हैं।अब इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसे देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं।
इस गाने पर लचकाई जोरदार कमर -
आज के समय में हरियाणवी डांसर रचना तिवारी (Rachna Tiwari Stage Dance ) का नाम हर तरफ छाया हुआ है। अब इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमे रचना तिवारी इस हरियाणवी गाने नई सी बोतल ला (nyi si bottle laa)पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है।
कुर्तें में पानी डाल लगाए जोरदार ठुमके-
रचना तिवारी के डांस (Rachna Tiwari Dance Video) वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं। रचना तिवारी के डांस को फैंस खूब पसंद करते हैं। इस गाने पर डांस करते हुए रचना तिवारी हाथ में बोतल लिए कुर्तें में पानी डाल स्टेज पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के डांस शोज (Rachna Tiwari Viral Video) को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पाती है। रचना तिवारी के डांस को देख दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो जाती हैं। वायरल डांस वीडियो में रचना तिवारी कुर्तें में पानी डाल फर्राटेदार ठुमके लगाकर फैंस को कायल कर रही है।
डांस देख फैंस हुए बेकाबू-
हालांकि रचना तिवारी का ये डांस वीडियो (Haryanvi Dancer Rachna Tiwari) थोड़ा पुराना है, लेकिन रचना तिवारी के डांस की दीवानगी फैंस में साफ नजर आती है। हरियाणवी डांसर रचना तिवारी का ये डांस वीडियोज अब तक करोड़ों व्यूज बटोर चुका है और इस डांस वीडियो पर व्यूज का सिलसिला अब भी बरकरार है।
