Rachna Tiwari Dance : गुलाबी रंग के सूट में रचना तिवारी ने मचाय बवाल, धड़क उठा फैंस का दिल
HR Breaking News - (Rachna Tiwari Dance )रचना तिवारी इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। रचना तिवारी के डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छाया हुआ है। हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के डांस वीडियो जमकर वायरल होते रहते हैं। अब इस वायरल डांस वीडियो (Rachna Tiwari stage Dance) में रचना तिवारी गुलाबी रंग के सूट में जोरदार ठुमके लगाकर फैंस को कायल करती नजर आ रही है।
फर्राटेदार ठुमके से मचाया बवाल -
हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन रचना तिवारी (Haryanvi Dancer Rachna Tiwari) आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अब इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमे रचना तिवारी स्टेज पर इस हरियाणवी गाने मै तो उसकी दीवानी बनुगी (me to uski diwani bnungi)पर जोरदार ठुमके लगाकर फैंस के दिलों को कायल करती नजर आ रही है।
रचना तिवारी की फैन फालोइंग-
रचना तिवारी (Rachna Tiwari Dance) ने बहुत कम समय में हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। रचना तिवारी की फैन फालोइंग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रचना तिवारी के डांस को देश ही नहीं विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। रचना तिवारी के इस डांस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
रचना तिवारी के डांस (Rachna Tiwari Viral Video) की चाहत में सबका दिल धड़क जाता है। रचना तिवारी का हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कोई अल्टरनेट नहीं है। भले ही आज के समय में हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई डांसर्स आ गई है, लेकिन फिर भी रचना तिवारी के डांस का कोई तोड़ मिलता नहीं दिख रहा है।
टाइट सूट में क्यूट लग रही रचना-
अब इस वायरल डांस वीडियो (Rachna Tiwari Dance) में रचना तिवारी स्टेज पर कूद-कूदकर डांस करती दिख रही हैं जिन्हें देख युवाओं और बूढ़ों का दिल दीवाना बना हुआ है। इस गाने पर डांस करते हुए रचना तिवारी टाइट सूट में एकदम क्यूट लग रही हैं। फैंस रचना तिवारी के इस डांस वीडियो को बड़ी ही बेकरारी से देख रहे हैं।
हालांकि रचना तिवारी का ये डांस वीडियो (Rachna Tiwari Viral Dance)थोड़ा पुराना है, लेकिन ये वायरल डांस वीडियो एकदम धुआंधार है। वायरल डांस वीडियो में रचना तिवारी गुलाबी कलर के सूट में स्टेज पर कूद-कूदकर डांस कर रही हैं। रचना तिवारी के डांस को देख फैंस का दिल दीवाना हो जाता है।
