Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी के कमरतोड़ डांस ने स्टेज पर काटा गदर, देख फैंस हुए दीवाने

HR Breaking News - (Rachna Tiwari Dance) सपना चौधरी, गोरी नागोरी जैसी मशहुर डांसर के बाद इन दिनों रचना तिवारी का नाम फैंस के दिलों-जहन पर छाया हुआ है। रचना तिवारी अपने डांस से महफिल में रौनक ला देती है। अब हाल ही में रचना तिवारी (Rachna Tiwari Stage Dance) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा हाई कर रहा है, जिसमे रचना तिवारी के डांसिंग अंदाज को देख फैंस दीवाने हो गए हैं।
कमर लचकाकर बनाया फैंस को दीवाना-
हरियाणवी डांसर रचना तिवारी (Rachna Tiwari Viral Dance) के कमरतोड़ डांस को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। अब इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमे रचना तिवारी स्टेज पर इस हरियाणवी गाने पसली में दर्द होया री मेरी मां (pasli me dird hua ri maa) पर जोरदार ठुमके से कहर बरपाती नजर आ रही है।
गजब के एक्सप्रेशंस ने किया फैंस को कायल-
हरियाणवी डांसर्स रचना तिवारी (Rachna Tiwari Haryanvi Dance) भी हरियाणा की बेहद पॉपुलर डांसर हैं। रचना तिवारी जहां भी जाती हैं, वहां अपने डांस से फैंस का दिल जीत लेती है। हरियाणवी डांसर आरसी उपाध्याय अपने डांस और गजब के एक्सप्रेशंस से महफिल लूट लेती हैं।
रचना तिवारी के डांस (Haryanvi Dancer Rachna Tiwari) के जलवे दुनियाभर में देखने को मिलते हैं। वैसे तो रचना तिवारी के अब तक कई डांस वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन ये वीडियो एकदम धुआंधार है। इस गाने पर रचना तिवारी ने अपने मदमस्त ठुमकें से फैंस के दिलों को लूट लिया है।
मदमस्त ठुमकों से जीता फैंस का दिल-
रचना तिवारी (Rachna Tiwari Viral video) के लटके-झटकों को देख फैंस मर मिटने को तैयार हो जाते हैं। हरियाणा की मशहुर डांसर रचना तिवारी ने अपने मदमस्त ठुमकों और एक्सप्रेशंस से समां बांध दिया है। रचना तिवारी का यह डांस वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन अब भी लोग इस वीडियो को बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं।
रचना तिवारी (Rachna Tiwari Viral Dance) हरियाणवी गानो के साथ-साथ बॉलीवुड गानों पर भी धमाल मचाती नजर आती है। हरियाणवी क्वीन रचना तिवारी सिर्फ मशहुर डांसर ही नहीं, बल्कि बेस्ट सिंगर और मॉडल भी हैं। अब तक रचना तिवारी के इस डांस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।