home page

RC Upadhyay dance : आरसी उपाध्‍याय ने स्टेज पर मटकाया हैव्वी फीगर, डांस देख फैंस का मचला दिल

Haryanvi Dance : आरसी उपाध्‍याय के मदमस्त डांस काक देखने के लिए फैंस क्रेजी हो जाते हैं। जब भी इनका कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज होता है तो फैंस उस डांस (Haryanvi Dance) वीडियो को मिनटों में वायरल कर देते हैं। इनके चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। अक्सर आरसी उपाध्‍याय अपने डांस की वजह से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती दिख जाती हैं।

 | 
RC Upadhyay dance : आरसी उपाध्‍याय ने स्टेज पर मटकाया हैव्वी फीगर, डांस देख फैंस का मचला दिल 

HR Breaking News - (Haryanvi Dance)। आरसी उपाध्‍याय के स्‍टेज डांस को देखकर फैंस बेताब हो जाते हैं। ये जब भी स्टेज पर धमाल मचाने के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देख बेताब हो जाते हैं।

हरियाणवी रागिनी की दुनिया में इस वक्‍त सपना चौधरी और गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) के बाद यदि किसी डांसर का सबसे अधिक रु‍तबा है, तो वह आरसी उपाध्‍याय ही हैं। इनके डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर धूम मचाते दिख जाते हैं। हर कोई इनके डांस वीडियो को देखना काफी पसंद करता है।


लाखों करोड़ों व्यूज बटौर चुका है डांस वीडियो-


आरसी उपाध्‍याय के डांस वीडियो को देखने के लिए फैंस बेताब हो जाते हैं। इनके डांस को देखने के लिए फैंस बेताब हो जाते हैं। आरसी उपाध्‍याय के इस डांस (RC Upadhyay dance) वीडियो पर लाखों-करोड़ों व्‍यूज आ चुके हैं। आरसी की ऐसी कई पुरानी डांस परफॉर्मेंस हैं, जिन्‍हें देखकर आज भी दिल उन्‍हें बस देखते रहने को करता है। 


अदाओं से बनाया फैंस को दीवाना-


आरसी उपाध्‍याय अपनी अदाओं से सबको घायल करती हुई दिखाई देती हैं, वहीं स्‍टेज के सामने और स्‍टेज पर उन्‍हें करीब से देखने के लिए दर्शकों में होड़ सी दिखती है। यकीनन आरसी उपाध्‍याय, (RC Upadhyay dance Video) ने स्‍टेज शोज की दुनिया में संघर्ष का एक लंबा सफर तय किया है और वह इस फैन फॉलोइंग की हकदार भी हैं।


पुराना डांस वीडियो हुआ वायरल-


इन दिनों आरसी उपाध्‍याय का जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है वो काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से कई साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन आज भी इस डांस वीडियो (RC Upadhyay Ka dance) में वहीं ताजगी है जो इतने साल पहले थी। अभी तक इस डांस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।

News Hub