home page

रेणुका पंवार के गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड तो झूमकर नाचीं ‘52 गज का दामन’ की सिंगर

HR BREAKING NEWS मशहूर हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार सोशल मीडिया में आए दिन तहलका मचाती रहती हैं. अपने धमाकेदार गाने और डांस से रेणुका पंवार अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. उनके फैंस को भी उनके नए गानों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. रेणुका पंवार तो कई बार सपना चौधरी तक
 | 
रेणुका पंवार  के गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड तो झूमकर नाचीं ‘52 गज का दामन’ की सिंगर

HR BREAKING NEWS

मशहूर हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार सोशल मीडिया में आए दिन तहलका मचाती रहती हैं. अपने धमाकेदार गाने और डांस से रेणुका पंवार अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. उनके फैंस को भी उनके नए गानों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. रेणुका पंवार तो कई बार सपना चौधरी तक को टक्कर देती हुईं नजर आती हैं. तभी तो इंस्टाग्राम पर रेणुका के 3 लाख 68 हजार से भी अधिक फॉलोवर्स हैं. एक बार फिर से रेणुका पंवार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से काला दामन नाम के गाने पर अपना एक बड़ा ही खूबसूरत डांस वीडियो पोस्ट किया है. उनके इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

रेणुका पंवार ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वे काले रंग की ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं और ठुमक-ठुमक कर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में रेणुका के चेहरे के एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं. उनके इस वीडियो को अब तक 26 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. उनके फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल जनवरी में रेणुका पंवार का गाना काला दामन रिलीज हुआ था और रिलीज होने के साथ ही इसने सोशल मीडिया में धमाल मचा कर रख दिया था.

रेणुका पंवार  के गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड तो झूमकर नाचीं ‘52 गज का दामन’ की सिंगर

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को रेणुका पंवार अब तक कई सुपरहिट गाने दे चुकी हैं. अभी बीते दिनों ही अंजलि राघव का छोटी काली नाम का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें भी रेणुका पंवार ने अपनी आवाज दी है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है.