home page

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी ने हलवे हलवे हिलाया लक, फैंए हुए पानी-पानी

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवाना है। इनके एक डांस मूव पर लाखों लोग दिल हार बैठते हैं। स्टेज डांस में सबसे पॉपुलर डांसर सपना चौधरी (sapna chaudhary)की झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। हर दिन सपना का कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाता रहता है। फिलहाल वायरल हो रहे सपना के एक डांस वीडियो (haryanvi dance video) ने इंटरनेट पर पारा गर्म कर दिया है। इसमें सपना के हिलते लक को देखकर फैंस पानी-पानी हो रहे हैं।
 | 
Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी ने हलवे हलवे हिलाया लक, फैंए हुए पानी-पानी

HR Breaking News - (haryanvi dance video)। हरियाणवी स्टेज डांस में आज सपना का डंका हर तरफ बजता है। बेशक आज इस डांस इंडस्ट्री में कई डांसर्स एंट्री कर गई हैं, लेकिन देसी क्वीन सपना का जलवा सबसे अलग है। डांस के साथ-साथ अपनी अदाओं से लोगों को मदहोश कर देने वाली सपना चौधरी (sapna viral dance) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर दबादब वायरल हो रहा है। इसमें सपना हलवे हलवे अपनी कमर को लचका रही हैं। फैंस उनके डांस को देखकर मदहोश हो रहे हैं।

 


सपना के ठुमके देख बढ़े भी भूले होश-

 


सपना चौधरी हर नई व पुरानी डांस वीडियो में स्टेज (sapna stage dance) पर देसी अंदाज में डांस करती नजर आती हैं। इनके डांस प्रोग्राम को देखने के लिए दूर-दूर से चले आते हैं और लाखों की भीड़ जुट जाती है। सपना के डांस व अदाओं पर दिल हारने वाले भी लाखों में हैं। इस समय 'तू चीज बड़ी लाजवाब' (tu cheej lajawab) गाने पर सपना के डांस को देखकर बूढ़े भी होश भूल रहे हैं। अब हर किसी को इनके डांस ने दीवाना बनाया हुआ है। ये गाना इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है।

 


फैंस कर रहे सपना की जमकर तारीफ-


वायरल हो रहे डांस में सपना चौधरी ने हैवी फिगर को लचकाकर खूब लटके-झटके दिखाए हैं। वे हर किसी को मदहोश कर रही हैं। फैंस इस डांस वीडियो के कमेंट बॉक्स में सपना के डांस (Haryanvi Dance Video ) व खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सपना के डांस की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। वीडियो को लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। सपना का देसी अंदाज हर किसी को बेताब कर रहा है। वे घूंघट करके ठुमके लगाती हुईं बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

स्टेज डांस की क्वीन हैं सपना-


यू ट्यूब पर इस डांस वीडियो को 185 मिलियन बार देखा जा चुका है। कभी सपना चौधरी ने हरियाणवी रागनी से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब वे स्टेज डांस (stage dancer sapna)की क्वीन कही जाने लगी हैं। अब सपना चौधरी एक घंटे की परफोर्मेंस के लिए ही घंटों में फीस चार्ज करती हैं। इनकी नेटवर्थ अब करोड़ों में है। इनके नए डांस वीडियो की लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।