home page

Sapna Chaudhary Dance Video : घट का फटकारा गाने पर सपना ने जोर जोर से हिलाया हैवी फिगर

सपना चौधरी को कौन नहीं जानता होगा। बच्चों से लेकर बुढे तक इनके स्टेज परफॉर्मेंस के दीवाने हैं। इसी के चलते हम आपके लिए लेकर आए हैं सपना चौधरी का लेटेस्ट विडियो जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं और फैन्स इस विडियो को खुब प्यार दे रहे हैं। दरअसल, यह विडियो घट का फटकारा गाने का हैं नीचे देखिए इस विडियो के जलवे...
 | 
Sapna Chaudhary Dance Video : घट का फटकारा गाने पर सपना ने जोर जोर से हिलाया हैवी फिगर

HR Breaking News (नई दिल्ली)। रागिनी कंपीटिशन हो और स्‍टेज पर सपना चौधरी हो, तो फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है। हरियाणा के रोहतक की इस बेटी ने क्षेत्रीय लोकगीत और रागिनी की संस्‍कृति को दुनियाभर में मशहूर किया है। वैसे तो हम सभी ने सपना चौधरी के सैकड़ों डांस वीडियोज देखे हैं, लेकिन कई बार उनको लेकर फैंस की दीवानगी देखकर शब्‍द नहीं सूझते हैं। कुछ ऐसा ही इस वीडियो में भी है, जिसे यूट्यूब पर 'सपना एंटरटेनमेंट' ('Sapna Entertainment') चैनल ने 9 दिनों पहले ही रिलीज किया है।

आपको बता दें कि हरियाणा के ही एक गांव में ही सपना चौधरी ने ये स्टेज परफॉर्मेंस (stage performance) किया था। स्‍टेज पर गुलाबी रंग के सलावार सूट में वह 'घूंघट का फटकारा' गाने पर ऐसे ठुमके लगा रही थी जिसे देखकर सारे फैन्स इनके डांस के कायल हो गए हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि सपना यहां अपने बेस्‍ट फॉर्म में हैं। उनकी मुस्‍कान, उनकी नजाकत और कमर की लचक वाकई होश उड़ाने वाली है। लेकिन इन सब से बढ़कर इस कार्यक्रम में सपना की एक झलक देखने के लिए फैंस की दीवानगी को देखकर आप भी सन्‍न रह जाएंगे।

जब सपना चौधरी डांस कर रही थी तो इनके सामने हजारों की भीड इन्हें देखने के लिए पागल हुए जा रही थी। इतना ही नहीं, सपना की एक अच्‍छी झलक के लिए उनके सैकड़ों फैंस आयोजन स्‍थल पर लगे खंभों पर चढ़े हुए हैं। इधर सपना ठुमके लगा रही हैं, उधर फैंस तालियां बजा रहे हैं, सीटियां बजा रहे हैं। यह सब देखकर वाकई किसी भी कलाकार का दिल अपने चाहने वालों पर लुट जाने का करेगा।

सपना यहां जिस 'घूंघट का फटकारा' ('ghughat ka fatkara') गाने पर डांस कर रही हैं, उसे मासूम शर्मा (masoom sharma) और शीनम कैथलिक ने गाया है। गीत के बोल हनी वर्मा ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक डायरेक्‍टर होवी और हनी वर्मा हैं।