home page

Sapna Chaudhary Viral : गजबण पानी नै चाली पर सपना ने हिलाया लक 28

Haryanvi Dance Videos : सपना चौधरी करोड़ फैंस के दिलों की धड़क बन चुकी है। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके नए पुराने डांस वीडियोज(Sapna Chaudhary Dance Videos) छाए रहते हैं। हाल ही में 'गजबण पानी नै चाली' गाने पर डांस वीडियो दर्शकों को खूब पंसद आ रहा है। 

 | 
Sapna Chaudhary Viral :  गजबण पानी नै चाली पर सपना ने हिलाया लक 28

HR Breaking News (नई दिल्ली)। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गानों और उनके जबरदस्त डांस को पसंद करने वाले लोग केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं. सपना के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.

इन दिनों डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक गाना 'गजबण पानी नै चाली' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 20 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने में सपना चौधरी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. सपना ने बेहतरीन डांस से एक बार फिर लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।

हाल ही के दिनों में उनका गाना 'गजबण पानी नै चाली' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है, जिसमें सपना की जबरदस्त डांसिंग देखने को मिलती है। इस गाने को हरियाणवी सिंगर विश्वजीत चौधरी ने गाया है और बोल केज जाजी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक अमन जाजी ने दिया है। सपना चौधरी का ये गाना इस वक्त यूट्यूब पर ट्रेंड में बना हुआ है और सपना के डांस परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

सपना चौधरी ने अपने करियर का आगाज हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ किया था और उनके डांस ने उन्हें जल्दी ही प्रसिद्ध किया। वे रागनी कार्यक्रमों में भी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनती थीं, और बाद में वे स्टेज डांस करना शुरू कर दिया। सपना चौधरी को कई वीडियो एल्बम से ऑफर मिले,

जिससे उन्हें हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी पहचान मिली। उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और वहां उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था